Friday, Dec 08, 2023
-->
leaders of opposition parties rahul gandhi meet president on agriculture laws modi govt target rkdsnt

कृषि कानूनों को लेकर विपक्षी दलों के नेताओं ने राष्ट्रपति से की मुलाकात, मोदी सरकार निशाने पर

  • Updated on 12/9/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कृषि कानूनों को लेकर विपक्षी राजनीतिक दलों के नेताओं ने आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की है। साथ ही उन्होंने कृषि कानूनों पर देश के किसानों की चिंताओं से अवगत कराया है। राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद विपक्षी दलों के नेताओं ने मीडिया से बात करते हुए केंद्र की मोदी सरकार को चेताया है। 

मोदी सरकार ने किसानों को अपने प्रस्ताव में क्या दिया है भरोसा, जानिए पूरी डिटेल

भारत में अत्यधिक लोकतंत्र के बयान पर ट्रोल हुए नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत

कांग्रेस का पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि जिस तरह से कृषि विधेयक पारित किए गए, हमें लगता है कि यह किसानों का अपमान है, इसलिए वे ठंड के मौसम में भी प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसानों के साथ अन्याय को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं वामदल के नेता सीताराम येचुरी ने कहा कि हमने राष्ट्रपति को बताया कि तीन कृषि कानून अलोकतांत्रिक तरीके से संसद में पारित किए गए, कानूनों को वापस लिए जाने का अनुरोध किया। 

किसानों से कृषि मंत्री की छठे दौर की वार्ता, पीएम मोदी ने कैबिनेट बैठक बुलाई

comments

.
.
.
.
.