Friday, Jun 02, 2023
-->
legislator-presented-the-beggar-dead-body-performed-the-funeral

भिखारी के शव को कंधा देकर विधायक ने पेश की मिसाल, कराया अंतिम संस्कार

  • Updated on 8/4/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हाल ही में ओडिशा के बौद्ध जिले के कृष्नापल्ली गांव में  इंसानियत को शर्मसार करने की घटना सामने आई थी। जिसमें एक व्यक्ति को मजबूरन अपनी पत्नी की बहन के शव को साइकिल पर बांधकर श्मशान तक ले जाना पड़ा क्योंकि गांव वालों ने लाश को कंधा देने से सिर्फ इसलिए इनकार कर दिया क्योंकि मरने वाली महिला की बहन के पति ने दूसरी जाति में शादी कर ली थी।

इमरान हुसैन ने कपिल मिश्रा, विजेंद्र गुप्ता, सिरसा पर ठोका मानहानि का केस

इस घटना के सामने आने के बाद से ही पूरे देश में रोष का महौल हो गया था। लेकिन आपको बता दें कि अब  एक ऐसा फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसको  देखकर लगता है कि अभी भी लोगों के मन में मानवता है। इस बार भी ओडिशा के रेंगाली इलाके के एक विधायक जिसका नाम रमेंश पटउा हैं। इस विधायक ने पूरे देश के लोगों के लिए एक ऐसी मिशाल पेश की है। जिसकी इस वक्त सबको जरुरत थी।
Odisha-BJD-MLA-Ramesh-Patua__bb

एक मीडिया हाउस के अनुसार संबलपुर के एक कोलाबीर ब्लॉक में 80 साल की महिला की मौत हो गई। ये बुजुर्ग महिला भीख मांगकर अपना गुजारा करती थी। लेकिन गुरूवार को अचानक उनकी मौत हो गई। भिखारी होने के कारण उनके साथ रहने वाले व्यक्तियों के पास इतने पैसे नहीं थे कि वो उसका अंतिम संस्कार कर सके। 

गौरव यात्राः राहुल गांधी पर बरसे अमित शाह, कहा- जनता मांग रही 4 पीढ़ियों का हिसाब

जब इस घटना का पता वहां के BJD विधायक को चला तो उन्होंने अपने परिवार  के कुछ सदस्यों को बुला कर उस महिला के अंतिम संस्कर की पूरी तैयारी करवाई।इसके साथ ही विधायक रमेश पटउा  ने उस महिला के शरीर को कंधा भी दिया।जिसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर इस वक्त काफी वयरल हो रही है। जब इस बारे  में विधायक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि लोगों का कहना था कि अगर हम इस भिखारी महिला के शव को छुएंगे तो उनकी जाति समाज  से उन्हें बहिष्कार कर दिया जाएगा। इसलिए मैने ये  कदम उठाया है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.