नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। अब उपराज्यपाल और आप सरकार के बीच आईपी यूनिवर्सिटी के पूर्वी कैंपस के उद्घाटन को लेकर टकराव शुरू हो गया है। उपराज्यपाल दफ्तर ने बुधवार को कहा कि गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के नव निर्मित पूर्वी दिल्ली परिसर का उद्घाटन वीरवार को उपराज्यपाल वीके सक्सेना करेंगे। कहा गया है कि एक दिन पहले शिक्षा मंत्री आतिशी ने प्रेसवार्ता कर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा उद्घाटन करने की गलत जानकारी दी गई है। आप सरकार की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।
उपराज्यपाल दफ्तर ने इसे क्रेडिट लेने का जबरदस्त प्रयास बताते हुए कहा कि आतिशी को वास्तविक स्थिति पता थी, फिर भी उन्होंने झूठा दावा करने का विकल्प चुना। उपराज्यपाल दफ्तर के एक अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और शिक्षा मंत्री आतिशी भी जानते हैं कि समारोह में उन्हें सम्मानित अतिथि और विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होना है।
उपराज्यपाल दफ्तर के अनुसार पूर्वी परिसर 387 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है, जिसमें से दिल्ली सरकार ने 41 करोड़ रुपए का भुगतान किया और शेष विश्वविद्यालय द्वारा स्व वित्तपोषित था। कहा गया है कि दिल्ली सरकार द्वारा 3 किश्तों में राशि का भुगतान किया गया था, जिनमें से अंतिम इस साल 5 जून को जारी की गई थी। परिसर की परिकल्पना 2013 में की गई थी और दिसम्बर 2014 में तत्कालीन केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा इसका शिलान्यास किया गया था।
उपराज्यपाल दफ्तर ने कहा कि विश्वविद्यालय ने इस साल 17 मार्च को उपराज्यपाल को पत्र लिखकर अप्रैल के तीसरे सप्ताह में पूर्वी दिल्ली परिसर का उद्घाटन करने की सहमति मांगी थी। उपराज्यपाल दफ्तर ने 23 मई को उद्घाटन कार्यक्रम के लिए 27 अप्रैल को कुलपति को लिखा था। साथ ही, उपराज्यपाल ने इच्छा जताई थी कि मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को भी आमंत्रित किया जाए।
हालांकि बाद में विश्वविद्यालय ने सूचित किया कि मुख्यमंत्री की उस तिथि पर अन्य व्यस्तताएं थीं और उन्होंने इस कार्यक्रम को जून के पहले सप्ताह में करने के लिए कहा था। मुख्यमंत्री के अनुरोध को स्वीकार करते हुए उपराज्यपाल ने 8 जून के लिए अपनी सहमति दी। उन्होंने कहा कि आतिशी ने झूठा दावा किया।
LOC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने मार गिराए दो आतंकवादी
आकांक्षी जिला कार्यक्रम ने 25 करोड़ से अधिक लोगों की जिंदगी बदल दी:...
भारत- कनाडा तनाव के बीच जयशंकर ने कहा- एक- दूसरे से बात करनी होगी
Asian Games 2023: सरबजोत और दिव्या ने शूटिंग मिश्रित टीम स्पर्धा में...
दिल्ली में आम आदमी पार्टी के 20 से ज्यादा पदाधिकारी कांग्रेस में...
रमेश बिधूड़ी को टोंक का प्रभार: मुस्लिम ध्रुविकरण या पायलट के गढ़ में...
विदेशों से धन भेजने को सुगम बनाने के लिए कई देशों से बातचीतः RBI...
इस्कॉन ने मेनका गांधी को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा
पॉक्सो कानून में यौन संबंधों के लिए सहमति की उम्र में बदलाव की सलाह...
वेदांता विभिन्न कारोबार को करेगी अलग, बनाएगी 5 कंपनियां