Thursday, Jun 01, 2023
-->
lieutenant-governor-saxena-misled-court-in-sabarmati-ashram-attack-case-aap-sanjay-singh

उपराज्यपाल सक्सेना ने साबरमती आश्रम हमला मामले में अदालत को गुमराह किया: संजय सिंह 

  • Updated on 3/7/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने मंगलवार को दिल्ली के उपराज्यपाल पर 2002 के साबरमती आश्रम हमला मामले में अदालत को गुमराह करने का आरोप लगाया। सिंह ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सक्सेना उपराज्यपाल के पद पर बने रहने के हकदार नहीं हैं।

भारतीय बिजली उपभोक्ताओं की कीमत पर BJP की किस्मत चमका रहा है अडाणी समूह : कांग्रेस 

  •  

उन्होंने आरोप लगाया कि सक्सेना ने अदालत को ‘‘गुमराह करने वाला'' एक पत्र लिखा था और मामले में सुनवाई के लिए उसके समक्ष पेश होने से इनकार कर दिया था।

राबड़ी से CBI की पूछताछ को लेकर मोदी सरकार पर हमलावर विपक्षी दलों के नेता 

आप नेता ने आरोप लगाया, ‘‘साबरमती आश्रम में करीब 21 साल पहले हिंसा भड़काने का सक्सेना के खिलाफ आरोप है। जांच अभी जारी है और उन्हें नौ मार्च को अदालत में पेश होने को कहा गया था। उपराज्यपाल ने ऐसा करने से इनकार कर दिया और इसके बजाय गुमराह करने वाला एक पत्र अदालत को लिखा।''

रिश्वत मामले में कर्नाटक के BJP विधायक विरूपक्षप्पा को हाई कोर्ट ने दी अग्रिम जमानत 

इस विषय पर सक्सेना की अभी कोई टिप्पणी नहीं आई है। सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर पर 2002 में यह कथित हमला हुआ था। इस 21 साल पुराने मामले के सिलसिले में ‘दंगा करने, हमला करने, बंधक बनाने, आपराधिक भयादोहन और इरादतन अपमान करने' का मामला दर्ज किया गया है। 

केजरीवाल बोले- PM मोदी ने अच्छा काम करने वालों को जेल में डाल दिया है, जबकि...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.