Sunday, Oct 01, 2023
-->
lieutenant governor should immediately approve derc chairman appointment - sisodia

DERC अध्यक्ष की नियुक्ति को ‘तत्काल' मंजूरी दें उपराज्यपाल - सिसोदिया

  • Updated on 1/10/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना को पत्र लिखकर दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (डीईआरसी) के अध्यक्ष की नियुक्ति को “तत्काल” मंजूरी देने का अनुरोध किया। इस मुद्दे को लेकर दोनों पक्षों में खींचतान चल रही है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले सप्ताह डीईआरसी के अगले अध्यक्ष के रूप में न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) राजीव श्रीवास्तव की नियुक्ति को मंजरी दी थी। सरकार ने कहा था कि नियुक्ति की फाइल को उपराज्यपाल के अनुमोदन के लिए भेजा गया है। 

हरियाणा की भाजपा सरकार नफरत का बाजार बनाने में लगी है: राहुल गांधी

  •  

सिसोदिया ने उपराज्यपाल को लिखे एक पत्र में कहा कि डीईआरसी अध्यक्ष का पद मंगलवार (आज) को खाली हो गया है और उन्होंने नियुक्ति को “तत्काल” मंजूरी देने का अनुरोध किया है। सिसोदिया ने ट्वीट किया, “ माननीय उपराज्यपाल महोदय से डीईआरसी अध्यक्ष पद पर नियुक्ति को तत्काल मंजूरी देने का आग्रह किया है। पद आज से रिक्त हो गया है। मैंने उनसे फाइल सीधे अधिकारियों को नहीं भेजने का भी आग्रह किया है (जैसा कि उन्होंने पिछले सप्ताह तीन मामलों में किया है) क्योंकि यह संविधान और सर्वोच्च न्यायालय के विभिन्न फैसलों के खिलाफ है।” 

OROP मसला : सुप्रीम कोर्ट ने बकाया भुगतान के लिए केंद्र को दी मोहलत

उपराज्यपाल कार्यालय से सिसोदिया के पत्र पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है। सिसोदिया ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में तीन मौके आए जब उपराज्यपाल ने मुख्यमंत्री और संबंधित मंत्रियों को “दरकिनार” करते हुए फाइलें सीधे अधिकारियों को भेजकर अपने फैसलों को लागू करवाया। उन्होंने पत्र में कहा कि उपराज्यपाल का “प्रशासक” होने के नाते निर्वाचित सरकार को ''दरकिनार करने का तर्क'' “कानूनी रूप से” असत्य है। 

कंझावला कांड : आरोपी जानते थे कार के नीचे फंसी है युवती 

सिसोदिया ने कहा, “सर्वोच्च न्यायालय ने कहा है कि उपराज्यपाल मंत्रिपरिषद की सहायता और सलाह से बंधे हैं। इसलिए, कृपया अधिसूचना जारी करने के लिए सीधे अधिकारियों को फाइल न भेजें।” सिसोदिया ने पत्र में कहा कि मौजूदा डीईआरसी अध्यक्ष न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) शबिहुल हसनैन का कार्यकाल मंगलवार को समाप्त हो गया और अभी तक उपराज्यपाल ने अनुशंसित पदाधिकारी की नियुक्ति को मंजूरी नहीं दी है। 

जोशीमठ की त्रासदी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करे मोदी सरकार: कांग्रेस

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.