Tuesday, Sep 26, 2023
-->
limited edition launch of tata tiago sohsnt

टाटा टियागो का लिमिटेड एडिशन लॉन्च, जानें क्या है खास

  • Updated on 1/30/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। टाटा मोटर्स ने टियागो हैचबैक (Tiago hatchback) का लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है। इसे सेकंड बेस वेरिएंट एक्सटी पर तैयार किया गया है। कंपनी का कहना है कि इसकी देश में केवल 2000 यूनिट ही बेची जाएगी।

दुनिया में पहली बार: स्पोर्टी, स्मार्ट, शानदार रेनो काइगर ने भारत में अपना कदम रखा

इन तीन कलर में किया गया है पेश
टियागो लिमिटेड एडिशन की कीमत रेगुलर एक्सटी वेरिएंट से 30,000 रुपये ज्यादा है। लिमिटेड एडिशन मॉडल को तीन कलरः फ्लेम रेड, पर्लसेंट व्हाइट और डायटोना ग्रे में पेश किया गया है। इसमें ड्यूल-टोन कलर का ऑप्शन नहीं रखा गया है।

नई महिंद्रा स्कॉर्पियो टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जानें कब होगी भारत में लॉन्च

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए ये है खास
एक्सटी बेस्ड इस लिमिटेड एडिशन में कुछ अतिरिक्त फीचर शामिल किए गए हैं जिनमें 14 इंच ब्लैक अलॉय व्हील, 5 इंच हार्मन टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और रियर पार्सल ट्रे शामिल है। इसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम में 3डी नेविगेशन, डिस्प्ले के साथ रिवर्स पार्किंग सेंसर, वॉइस कमांड रिकोग्निशन और इमेज/वीडियो प्लेबैक जैसे फीचर दिए गए हैं।

Tata Safari 2021: नई टाटा सफारी कल होगी लॉन्च, इन बेहतरीन फीचर्स से है लैस

कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल और ईबीडी जैसे फीचर्स मौजूद
इसके अलावा इसमें रेगुलर एक्सटी वाले फीचर जैसे कीलेस एंट्री, 4 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम, फॉलो-मी-होम हेडलैंप आदि भी शामिल किए गए हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल-फ्रंट एयरबैग, कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल और ईबीडी के साथ एबीएस जैसे फीचर दिए गए हैं। 

टाटा ने अल्ट्रोज आईटर्बों को भारत में किया लॉन्च, जानें क्या है कीमत

जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं यह एक लिमिटेड एडिशन मॉडल है, ऐसे में इसके इंजन स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसमें रेगुलर टियागो वाला 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 86 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। 

फोर्स गुरखा 2021 का प्रोडक्शन मॉडल आया नजर, जानें कब होगी लॉन्च

हाल ही में टाटा मोटर्स ने टियागो की कार की कीमत में इजाफा किया था। वर्तमान में टाटा टियागो की प्राइस 4.85 लाख से 6.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन मारुति वैगनआर, हुंडई सैंट्रो और डैटसन गो से है।

यहां पढ़ें ऑटो सेक्टर से जुड़ी अन्य खबरें...

comments

.
.
.
.
.