Thursday, Mar 30, 2023
-->
line-of-liquor-buyers-in-lockdown-03-musrnt

लॉकडाउन 03 में शराब खरीदने वालों की लगी लाइन, हुआ सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन

  • Updated on 5/5/2020

देहरादून/खुर्रम शम्सी। लॉक डाउन 0.3 में सशर्त छूट के दूसरे दिन भी शराब के ठेकों सहित बाजारों में भीड़ देखी गई। शराब के ठेकों के बाहर शराब खरीदने वालों की सुबह से ही लाइन लगी रही। वहीं बाजारों में जो दुकाने खुली वहां सोशल डिस्टेंसिन्ग का पालन होता नहीं दिखा।

मंगलवार को शराब ठेकों के बाहर भीड़ लगी रही। बड़ी संख्या में लोग शराब खरीदने के लिए लाइन में लगे रहे। सशर्त दुकानें खोलने की जो अनुमति मिली थी उसी हिसाब से दुकानें तो खुली लेकिन वहां नियम के मुताबिक सोशल डिस्टेंसिंग का उस हिसाब से पालन होता नजर नहीं आया। जितना कि कोरोना वायरस जैसी गंभीर बीमारी के लिए जरूरी माना जा रहा है। मुख्य मार्गों पर बड़ी संख्या में वाहनों का भी दबाव रहा पुलिस व्यवस्था बनाने में जुटी रही। पलटन बाजार, हनुमान चौक, धामा वाला, डिस्पेंसरी रोड सहित तमाम मुख्य बाजारों में सशर्त दुकाने खोली गई। 

टू व्हीलर पर डबल सवारी वालों पर  कार्रवाई

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए बेहद जरूरी है कि टू व्हीलर पर 2 लोग सवार ना हो।  लेकिन राजपुर रोड, घंटाघर, चकराता रोड सहित तमाम ऐसे मुख्य मार्ग है जहां पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया और वाहनों को रोकना शुरू करा तो देखा कि बड़ी संख्या में टू-व्हीलर पर दो लोग सवार थे। पुलिस ने वाहनों को रोकना शुरू किया तो चंद मिनट में ही दर्जनों वाहन चालक को रोक लिया गया। सभी का सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन के आरोप में चालान कर कार्रवाई की गई।

QRT भी तैनात रही

सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए और साथ ही शहर की व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्वालिटी की टीमों को भी तैनात किया गया। खासतौर से भीड़भाड़ वाले इलाकों में QRT की टीमों को तैनात किया गया जो लोग सोशल डिस्टेंसिंग का उलंघन करते नजर आए उन पर एक्शन भी लिया गया।

गांधी पार्क के बाहर लाइन लगवाकर सिखाया सबक

टू व्हीलर पर दो लोगों के सवार होने पर पुलिस ने जिन लोगों को रोका उनको लाइन में खड़ा कर सोशल डिस्टेंसिंग का सबक भी पढ़ाया। गांधी पार्क के बाहर सभी को लाइन से खड़ा किया गया लाइन लगाने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी कराया गया और सभी को बताया गया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करना कितना घातक साबित हो सकता है और क्या क्या करवाई की जा सकती है।  जिसके बाद चालान कर लोगों को पैदल भेजा गया।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.