Monday, Dec 11, 2023
-->
Lithium battery plant will be set up in Uttarakhand

उत्तराखंड में लगेगा लिथियम बैटरी प्लांट, तीन हजार करोड़ के और निवेश का हुआ करार

  • Updated on 9/29/2023

लंदन/देहरादून (ब्यूरो)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ब्रिटेन दौरे के तीसरे दिन वीरवार को दुनियाभर के कई निवेशकों के साथ उत्तराखंड में पूंजीनिवेश को लेकर वार्ता हुई। इस दौरान उत्तराखण्ड सरकार ने दो कंपनियों के साथ 3 हजार करोड़ के इन्वेस्टमेंट एमओयू साइन किए। इसमें लिथियम बैटरी का प्लांट स्थापित करने का करार भी शामिल है। प्रदेश सरकार की ओर से सचिव उद्योग विनय शंकर पांडेय ने दोनों एमओयू साइन किए।

एमओयू साइन करने वालों में पहली कम्पनी है आगर टेक्नोलॉजी। इसने 2 हजार करोड़ का एमओयू साइन किया। आगर टेक्नोलॉजी ने उत्तराखण्ड में लिथियम बैटरी प्लांट्स में निवेश करने की सहमति जताई है। इसी क्रम में फ़िरा बार्सिलोना के साथ 1 हजार करोड़ का एमओयू साइन किया गया है। फ़िरा बार्सिलोना यूरोप का प्रतिष्ठित ग्रुप है जो कि कन्वेंशन सेंटर और इवेंट्स मैनेजमेंट में काम करती है। ये विश्वस्तरीय विजनेस फेयर कराने की दक्षता रखते हैं।

इसके अतिरिक्त इज माई ट्रिप के साथ भी दो एमओयू किए गए। इसमें राज्य समर्थित ओटीए (ऑनलाइन ट्रैवल एग्रीगेटर) बनाए जाने और पर्यटन के लिए विश्व में उत्तराखंड का प्रमोशन करने पर इज माई ट्रिप ने सहमति दी। इससे बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर सृजित होंगे। गौरतलब है कि लंदन प्रवास के पहले दिन पोमा ग्रुप के साथ 2 हजार करोड़ और दूसरे दिन उषा ब्रेक व कयान जेट से 4800 करोड़ के निवेश से एमओयू साइन हुए थे।

लंदन के बाद बर्मिंघम में हुआ रोड शो, निवेशकों से मिले सीएम

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनकी टीम ने ब्रिटेन दौरे के तीसरे दिन बर्मिंघम में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षा, आईटी, हेल्थ, मैनुफैक्चरिंग इन्डस्ट्री से जुड़े 250 से अधिक उद्योगपतियों से मुलाकात की और उन्हें निवेशक सम्मेलन में भाग लेने और उत्तराखंड में निवेश का आमंत्रण दिया।

उद्योगपतियों के साथ बैठक और रोड शो में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड की शांतप्रिय वादियां एवं काम करने के लिए अनुकूल वातावरण इसे अन्य स्थानों से भिन्न बनाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में अयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की थीम को ”पीस टू प्रॉसपैरिटी” रखा गया है।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड भारत की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से भी महज कुछ दूरी पर है, बेहतर रोड, रेल और एयर कनेक्टिविटी से सीधा जुड़ा है लिहाजा उत्तराखंड में निवेश के लिए अपार सम्भावनाएं हैं।

comments

.
.
.
.
.