Thursday, Sep 28, 2023
-->
live pm narendra modi lockdown 21 days coronavirus covid 19

पीएम मोदी ने की घोषणा- अगले 21 दिन तक लागू रहेगा देश में लॉकडाउन

  • Updated on 3/24/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारत (India) में कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। इस बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने एक बार फिर देश को संबोधित किया है। पीएम ने कहा है कि देश भर में आज रात 12 बजे से लॉकडाउन लागू होगा। आगामी 21 दिन तक यह लॉकडाउन लागू रहेगा। उन्होंने कहा कि यह समय धेर्य और संकल्प का समय है। 

कोरोना के खौफ के बीच बिहार सरकार का बड़ा फैसला, इन लोगों को होगा सीधा फायदा

डॉक्टर के कामों को सराहा
पीएम ने डॉक्टर, वार्ड ब्वाय, मीडिया, पुलिसकर्मियों के कामों को भी सराहा है। उन्होंने कहा कि देश संकट के दौर से गुजर रहा है, इस पर तभी सफलता मिलेगी जब देश का साथ मिलेगा। उन्होंने भरोसा दिया कि आवश्यक वस्तुओ की कमी नहीं रहने दिया जाएगा। पीएम मोदी ने अफवाहों से बचने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि कोई भी दवाई बिना डॉक्टर की सलाह के न लें। उन्होंने कहा कि 21 दिन लंबा समय है, लेकिन धेर्य से काम लें।

इससे पहले उन्होंने भाषण की शुरुआत कोरोना वायरस को हराने के लिए 22 मार्च की 'जनता कर्फ्यू' को सफल बनाने के लिए जनता का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि Social Distancing से हम इस जंग से जीत सकते है। पीएम ने कहा कि दुनिया भर से हमें सीख लेनी चाहिए। पीएम नरेंद्र मोदी ने देश से अपील की है कि वे अपने घर पर ही रहें।  

कोरोना ने लगाई खाने-पीने की चीजों के दामों में आग, सब्जी मंडियों में जुटे लोग

लॉकडाउन पर लोगों की लापरवाही से नाराज हुए PM मोदी
कोरोना संकट को लेकर पीएम मोदी लगातार लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं। वहीं इस जानलेवा बीमारी को फैलने से रोकने के लिए भारत (India) के 10 से अधिक राज्यों में लॉकडाउन (Lockdown) है। इसके बावजूद लोग नियमों और कानूनों का पालन ना करते हुए अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं। लोगों द्वारा लॉकडाउन को गंभीरता से न लिए जाने पर सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी ने कड़ी नाराजगी जताई। लोगों की लापरवाही पर प्र धानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'लॉकडाउन को अभी भी कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। कृपया करके अपने आप को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं, निर्देशों का गंभीरता से पालन करें। राज्य सरकारों से मेरा अनुरोध है कि वो नियमों और कानूनों का पालन करवाएं।'

कोरोना के खौफ के बीच बिहार सरकार का बड़ा फैसला, इन लोगों को होगा सीधा फायदा

कोरोना से जंग में एकजुट हुए लोग
गौरतलब है कि 19 मार्च को प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच देश को संबोधित किया और जनता को जागरुक करने के लिए जनता कर्फ्यू का ऐलान किया। उन्होंने लोगों से अपील की कि 22 मार्च रविवार के दिन जनता कर्फ्यू का पालन करें और सुबह 07 बजे से लेकर 09 बजे तक घर से बाहर न निकलें। उनका कहना था कि ये कर्फ्यू जनता के लिए जनता द्वारा लगाया गया कर्फ्यू होगा। पुलिसकर्मी, डॉक्टर, सफाई कर्मचारी, मीडिया कर्मी जिनको अपने काम पर किसी भी सूरत में डटे रहना है उनका सम्मान करें और शाम बजे घर की खिड़की पर आकर उनके लिए ताली बजाएं। 22 मार्च को प्रधानमंत्री मोदी की इस अपील को जनता ने दिल खोलकर समर्थन दिया। लोग शाम 5 बजे से पहले ही थाली-ताली के साथ अपनी-अपनी छतों पर आए और कोरोना से इस जंग में सरकार का साथ दिया। साथ ही देश ने कोरोना फाइटर्स का अभिनंदन किया।

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें 

सामने आई Coronavirus की सबसे बड़ी कमजोरी, अब आपके पास नहीं भटकेगा ये वायरस

कोरोना से लड़ना है तो अपने बच्चे को दीजिए स्ट्रोंग इम्यून सिस्टम का ये डोज

इन आयुर्वेदिक उपायों का करें इस्तेमाल, नहीं आएगा Coronavirus पास

Coronavirus: शोध में सामने आए नये लक्षण, स्वाद क्षमता पर पड़ता है प्रभाव

क्या है हर्ड इम्युनिटी, जो कर सकती है कोरोना वायरस के डर का खात्मा!

कोरोना कहर: इटली का ये अस्पताल बना ‘कोरोना अस्पताल’, लाइनों में लगी हैं लाशें

भारत में कितनी लंबी है कोरोना की उम्र, क्या है खत्म होने के आसार? पढ़ें खास रिपोर्ट

कोरोना संक्रमण से बचाए अपने ऑफिस और फैक्ट्री को, अपनाएं ये आसान तरीके

कोरोना के खौफ के बीच बिहार सरकार का बड़ा फैसला, इन लोगों को होगा सीधा फायदा

कोरोना वायरस से लड़ने की मुहीम में भिड़े लाइफबॉय और डेटॉल, कोर्ट पहुंचा मामला

 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.