नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारत और विंडीज के बीच खेले जा रहे राजकोट टेस्ट का आज तीसरा दिन है। इससे पहले दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत मजबूत स्थिति में दिख रहा था। भारतीय गेंदबाजों ने विंडीज को पहली पारी में 181 रनों पर समेट दिया और मेहमान टीम को फॉलो ऑन दिया है। वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए विंडीज ने अपने 10 विकेट196 रनों पर गंवा दिए। इसी के चलते भारत ने ये मैच एक पारी और 272 रनों से अपने नाम कर लिया।
तीसरा दिन, तीसरा सैशन- दूसरा सैशन खत्म होने तक विंडीज ने 44 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 185 रनाए थे। वहीं तीसरे सैशन में विंडीज सिर्फ 11 रन और जोड़ पाई। TEA के तुरंत बाद रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने शानदार गेंदबाज करते हुए दो और विकेट लेते हुए रही-सही कसर पूरी कर दी और भारत को जीत दिलाई।
तीसरा दिन दूसरा सैशन- कुलदीप यादव ने लंच के बाद अच्छी लय में दिख रही शाई होप और किरन पोवेल की 47 रनों की साझेदारी को तोड़ा। कुलदीप ने होप को 17 रन के स्कोर पर चलता कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। इसके बाद कुलदीप ने एक ही ओवर में सिमरन हेटमेयर और सुनील एम्ब्रिस को आउट कर भारत को दो और सफलता दिलाई। विंडीज को चौथा झटका 23वें ओवर में 97 रनों पर लगा। इसके बाद कुलदीप ने रोस्टन चेज और केरन पोवेल को 83 रन पर आउट कर अपने पांच विकेट लिए। इसके बाद जडेजा ने कीमो पॉल को 15 रनों पर अपना शिकार बनाया। इसके बाद अश्विन ने आकर देवेंद्र बिशू को आउट कर भारत के लिए 8वां विकेट लिया। अब भारत जीत से सिर्फ दो विकेट दूर है। वहीं इस सैशन में विंडीज ने 33 ओवरों 152 रन बनाए और भारत ने 7 विकेट झटके।
तीसरा दिन, पहला सैशन- तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजी की शुरुआत चाइनामैंन कुलदीप यादव ने की। वहीं दूसरी तरफ से मोहम्मद शमी आज अपना पहला ही ओवर मेडन ओवर फेंका। आज सुबह से ही शमी की गेंद रिवर्स स्विंग हो रही थी लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। वहीं दूसरी तरफ रोस्टन चेज कुलदीप यादव के खिलाफ बड़े शॉट लगा रहे हैं। इसे देखते हुए कप्तान विराट कोहली ने गेंदबाजी के स्पेल में बदलाव करते हुए उमेश यादव और अश्विन को गेंदबादी थमाई।
उमेश यादव ने आते ही भारत को कीमो पॉल (47 रन) के रूप में 7वीं सफलता दिलाई। इसके बाद ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भारत एक ही ओवर में दो सफलता दिलाई। अश्विन ने पहले रोस्टन चेज (53 रन) और फिर शरमन लूइस बिना खाते खोले पवेलियन की ओर भज दिया। इसके बाद एक और ओवर में अश्विन ने शेनन गैब्रियल (01 रन) को आउट कर इस पारी में चार विकेट हालिस किए।
And, that's a happy bunch out there at Rajkot 👏🙌💪#TeamIndia have enforced the follow on, second innings coming up shortly. Stay tuned! Live - https://t.co/RfrOR84i2v @Paytm #INDvWI pic.twitter.com/TKTLF3UNzy — BCCI (@BCCI) October 6, 2018
And, that's a happy bunch out there at Rajkot 👏🙌💪#TeamIndia have enforced the follow on, second innings coming up shortly. Stay tuned! Live - https://t.co/RfrOR84i2v @Paytm #INDvWI pic.twitter.com/TKTLF3UNzy
विंडीज को 181 रनों पर आउट करने के बाद भारत ने मेहमान टीम को फॉलो ऑन दिया है। अपनी दूसरी पारी में 468 रनों का पीछा करते हुए विंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही और अश्विन ने ब्रेथवेट के रूप में भारत को पहली सफलता दिलाई।
दूसरा दिन- मैच का पहला दिन भारत के नाम रहा। दूसरे दिन के खेल की शुरुआत भारतीय टीम के लिए विराट कोहली और ऋषभ पंत ने की। दूसरे सैशन में टीम इंडिया को 9वां झटका उमेश यादव (21 रन) के रूप में लगा है। इसके बाद ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा अपने करियर का पहला शतक (100* रन) लगाया। जडेजा के शतक के साथ ही कप्तान कोहली ने 649-9 स्कोर पर पारी की घोषणा कर दी।
जवाब में विंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पांच ओवर के अंदर ही उसके दोनों ओपनर बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। भारतीय गेंदबाजों के सामने वेस्टइंडीज बल्लेबाज की हालत नाजुक नजर आई और दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 94 रन पर ही विंडीज के 6 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। इसी के साथ विंडीज 555 रन पीछे थी।
मैच का दुसरा दिन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के नाम रहा। उन्होंने अपने करियर का पहला शतक बनाया जिसे उन्होंने अपनी मां को समर्पित किया। इसके अलावा उन्होंने एक विकेट और एक रन आउट भी अपने नाम किया।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
राहुल गांधी ने मुस्लिम लीग को धर्मनिरपेक्ष पार्टी बताया, BJP ने की...
राम जन्मभूमि पर भगवान राम की मूर्ति के अभिषेक के लिए PM मोदी को...
शिवाजी महाराज की नीतियां आज भी प्रासंगिक: PM मोदी
भारी डिमांड पर OTT के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हुई Manoj Bajpayee की...
OMG! ये है रोजगार वाला कुत्ता, काम करने के 35 हजार रुपये दे रही कंपनी
अपनी 75वीं वर्षगाठ पर Porsche ने रिडिजाइन किया अपना लोगो, दिखने में...
हाई कोर्ट ने सिसोदिया से पूछा- शराब नीति इतनी अच्छी थी तो वापस क्यों...
पुरुष हॉकीः भारत ने पाकिस्तान को हराकर जूनियर एशिया कप खिताब जीता
दुश्मनों को ताकत दिखाने के बजाय हम आपस में लड़ रहे हैंः मोहन भागवत
कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई व गोल्डी बराड़ गिरोह के 10 शूटर...