Thursday, Mar 23, 2023
-->
lockdown 4 measures to state govts decide red orange green zone kmbsnt

केंद्र के मानकों के आधार पर राज्य करेंगे जोन का बंटवारा, जानें क्या है निर्देश

  • Updated on 5/18/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आज यानी 18 मई सोमवार से देशव्यापी लॉकडाउन 4 (Lockdown 4) की शुरुआत हो चुकी है। इस बार के लॉकडाउन में केंद्र सरकार ने राज्यों को कई प्रकार की छूट दी है। जिसमें से अब राज्य सरकारें अपने-अपने राज्यों में रेड, ऑरेंज, ग्रीन, कंटेनमेंट और बफर जोन को निर्धारित कर सकती है।  हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से इसके  लिए कुछ मानक तय किये गए हैं। इस संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने सभी राज्यों को एक पत्र लिखकर दिशा-निर्देश दिए हैं। 

इन निर्देशों के अनुसार राज्य जिला और नगर निगम को  रेड, ऑरेंज, ग्रीन जोन के आधार पर बांटेंगे। कोरोना संक्रमण के मामलों के आधार पर राज्य सब डिविजन, वॉर्ड और प्रशासनिक इकाई का बंटवारा जोन के रूप में कर सकते हैं। केंद्र की ओर से तय मानक के अनुसार जब कोरोना संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 200 होगी तो इसे गंभीर स्थिति माना जाएगा। गंभीर स्थिति में एक लाख लोगों में 15 कोरोना के केस होंगे। जिसे 21 दिन के भीतर राज्यों को शून्य करने का लक्ष्य रखना होगा। 

लॉकडाउन 4: रेड जोन से बाहर होगी दिल्ली, छूट पर आज केजरीवाल सरकार करेगी घोषणा

संक्रमण को कम करने के मापदंड
वहीं कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या दोगुनी होने के समय को बढ़ाने का लक्ष्य है। गंभीर स्थिति में 14 दिन और उसके बाद 28 दिन तक लाना है। अर्थात जहां संक्रमण तेजी से फैल रहा है वहां कोरोना संक्रमण को कम कर मामलों की संख्या के दोगुना होने के समय को बढ़ाना है। गंभीर स्थिति में कोरोना की मृत्यु दर 6 प्रतिशत होगी जिसे 1 प्रतिशत लाने का लक्ष्य रखा गया है। एक लाख लोगों में 65 लोगों की टेस्टिंग को बढ़ाकर 200 तक लाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण जांच में मामलों की पुष्टि की दर को 6 प्रतिशत से घटाकर 2 प्रतिशत पर लाना है। 

Lockdown 4.0 को लेकर ये हैं गृह मंत्रालय की गाइडलाइंस, ना करें अनदेखी

कंटेनमेंट प्लान ऑफ एक्शन के आधार पर राज्य करें काम
केंद्र सरकार ने सभी जोन के लिए पहले से ही गाइडलाइन जारी कर दी हैं। अब राज्य सरकारों को सबसे पहले जोन का बंटवारा कर केंद्र के निर्देशों के अनुसार कंटेनमेंट प्लान ऑफ एक्शन के आधार पर काम करना है। इसके साथ ही सभी निर्देश जमीनी स्तर पर लागू हों और उनका सही प्रकार से पालन हो ये भी सुनिश्चित करना है। 

31 मई तक बढ़ाया गया देशभर में लॉकडाउन, कुछ राज्य पहले ही कर चुके हैं ऐलान

इन नियमों का करना होगा पालन

  • कोरोना संक्रमण के मामलों और संक्रमति के संपर्क में आने वालों की मैपिंग
  • कोरोना संक्रमित मामलों और संक्रमित के संपर्कों को भौगोलिक रूप से अलग करना
  • कोरोना संक्रमण मामलों के आधार पर क्षेत्र को निर्धारित करना और उसकी सीमा तय करना
  • अलग-अलग जोन के लिए जो नियम तय किए गए हैं उनके सही जोन की सीमा के अंदर सख्ती से लागू करना

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें

comments

.
.
.
.
.