नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। देश भर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है। हर दिन कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में देश के कई बड़े राज्यों में कोरोना महामारी के संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है। ओडिशा में भी कोरोना से बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य सरकार ने लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है।
केजरीवाल की अपील- सिंगापुर का नया वेरिएंट बच्चों के लिए खतरनाक, बंद हो फ्लाइट
ओडिशा में भी बढ़ा लॉकडाउन ओडिशा सरकार द्वारा जारी बयान के अनुसार, अब राज्य में 19 मई से लेकर 1 जून सुबह पांच बजे तक सख्त लॉकडाउन जारी रहेगा। इसके अलावा वीकेंड में संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा। वीकेंड में शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक सब कुछ पूरी तरह से बंद रहेगा।
केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के भाई का कोरोना से निधन, हाल ही में बने थे गांव के प्रधान
राज्य में कोरोना की स्थिति ओडिशा में 10,321 और लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,33,302 हो गयी है जबकि संक्रमण से 22 और लोगों के दम तोड़ने से मृतक संख्या 2,357 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,04,539 हो गई है। अधिकारी ने बताया कि 10,321 नए मामलों में से 5,779 संक्रमितों की पुष्टि विभिन्न पृथक-वास केंद्रों से हुई और शेष मरीजों की पुष्टि संक्रमित मरीज के संपर्क में आये लोगों की जांच के दौरान हुई।
अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कुल 11,821 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिससे संक्रमण से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 5,26,353 हो गयी है। ओडिशा में संक्रमण दर 5.76 प्रतिशत है। सोमवार को 56,684 नमूनों के साथ अब तक 1.09 करोड़ से अधिक नमूनों की कोरोना संबंधी जांच हुई है।
धीमी हुई कोरोना रफ्तार! 24 घंटे में 2.63 लाख नए केस, 4329 लोगों की गई जान
भारत में कोरोना की स्थिति देश भर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप अब थमता हुआ नजर आ रहा है। यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में मंगलवार को कोरोना के 2 लाख 63 हजार 533 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,52,28,996 हो गई है। वहीं 4 हजार 329 लोगों ने संक्रमण की चपेट में आकर अपनी जान गंवाई है। भारत में कोरोना संक्रमण से एक दिन में सर्वाधिक मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 2,78,719 हो गई है। वहीं बीते 24 घंटे में 4,22,436 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं।
Deepika को याद आया अपना पुराना प्यार, Ranbir Kapoor संग शेयर की यह...
'फैमिली मैन' से लेकर 'मिर्जापुर' तक, इन 5 सुपरहिट वेब सीरीज के आने...
नेपाल के प्रधानमंत्री से मिले PM मोदी, कहा- रिश्तों को देंगे हिमालय...
Varun Tej इसी महीने अपनी गर्लफ्रेंड संग करने जा रहे हैं सगाई, सामने...
वाणिज्यिक सिलेंडर के दाम 83.5 रुपये घटे, विमान ईंधन कीमतों में भी...
अमित शाह का बड़ा ऐलान- मणिपुर हिंसा की जांच करेगा न्यायिक आयोग
10 YRS of YJHD: दीपिका, रणबीर संग फिल्म की टीम ने जमकर की पार्टी,...
साक्षी हत्याकांड: अदालत ने आरोपी की हिरासत तीन दिन बढ़ाई
उम्मीद से ज्यादा चालक और शातिर निकला साहिल, जानता है कानूनी...
लोगों को पांच सौ का नोट दिखा धरा देते थे कागज की गड्डी, 3 ठग गिरफ्तार