Sunday, Jun 04, 2023
-->
lockdown identity card no bank account how workers get compensation prsgnt

लॉकडाउन इफेक्ट: न रोजगार, न पहचान पत्र, न बैंक खाता फिर कैसे मिलेगा मजदूरों को मुआवजा?

  • Updated on 4/10/2020

नई दिल्ली/प्रियंका। देश में लगे 21 दिनों के लॉकडाउन ने गरीब और मजदूर वर्ग दिया है। रोजाना दिहाड़ी कर अपना गुजर-बसर करने वाले मजदूरों को सड़कों पर ला दिया है, मजदूरों का जीवन सूखी रेत पर तपती धूप जैसा हो गया है।

हालांकि लॉकडाउन कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लगाया गया है लेकिन अब यही लॉकडाउन मजदूरों के लिए विनाशकारी साबित हो रहा है।

लॉकडाउन के बीच शहरों में हाई-वे पर फंसे ट्रक चालकों को है सरकार के अगले आदेश का इंतजार

रोजी-रोटी गई
इस बारे में एक गैर सरकारी संगठन (NGO) जन-साहस (Jan-Sahas) द्वारा एक सर्वे कराया गया है जिसके परिणाम काफी चिंताजनक हैं। इस सर्वे के अनुसार, देश में गुजरे 3 हफ्तों यानी 21 दिनों में करीब 90% मजदूर अपनी रोजी-रोटी का जरिया खो चुके हैं।

इससे भी ज्यादा दुखद यह है कि सरकार ने जिन लोगों को मुआवजा देने की बात कही है। उनका कहीं कोई लेखा-जोखा न होने के कारण उन्हें मुआवजा नहीं मिल पाएगा। जिससे अधिकतर मजदूर मुआवजे का लाभ नहीं ले पाएंगे।

लॉकडाउन ने छीन ली नौकरियां, देश में अपने सबसे उच्चतम स्तर पर बेरोजगारी दर- रिपोर्ट

पहचान पत्र नहीं
इस बारे में एक सर्वे के मुताबिक 94% मजदूरों के पास कोई पहचान पत्र नहीं होता। ज्यादातर मजदूर प्रवासी होते हैं और कुछ समय के लिए कहीं रुकते हैं और काम करते हैं। ज्यादातर दिहाड़ी मजदूर मकान, दुकान, बिल्डिंग आदि बनाने में लगे होते हैं।

इस सर्वे में यह भी बताया गया है पहचान न होने की वजह से लगभग 5.1 करोड़ मजदूर ऐसे हो सकते हैं जो नहीं ले पाएंगे। वहीँ देश में 5.5 करोड़ मजदूर ऐसे हैं जो बिल्डिंग, मकान आदि निर्माण से सम्बंधित कामों में लगे हैं। ऐसे में एक पहचान पत्र न होने की वजह से इन करोड़ों मजूदरों को सरकारी सहायता का लाभ नहीं मिल पाएगा।

लॉकडाउन ने तोड़ दी गरीब मजदूर की कमर, न खाना बचा, न रोजगार! पढ़ें रिपोर्ट

नहीं हैं बैंक अकाउंट
वहीँ इस सर्वे में यह भी सामने आया है कि सर्वे में शामिल कुल मजदूरों में से 17% मजदूरों का कोई बैंक अकाउंट ही नहीं है। यह भी एक बड़ा कारण है जिसके कारण ये मजदूर सरकारी लाभ का फायदा नहीं उठा सकते है।

ऐसे हालातों में यदि सरकार इन प्रवासी मजदूरों के आधार पहचान, ग्राम पंचायत और डाक घरों में बने उनके खातों में सरकारी लाभ को पहुंचा कर उनकी मदद कर सकते हैं।

लॉकडाउन ओपन: देश को आर्थिक वृद्धि देने के लिए ऐसे खुले लॉकडाउन

नहीं है कोई जानकारी
वहीँ इस सर्वे में यह भी बताया गया है कि सरकारी लाभ और किसी भी मुआवजे की जानकारी मजदूरों को नहीं होती है। कुछ मजदूरों को यह भी नहीं पता होता कि सरकार उनके लिए कुछ कर भी रही है या नहीं। तो वहीँ कुछ को जानकारी ही नहीं है कि उन्हें मुआवजा भी मिल सकता है।
 
इस बीच जैसे-जैसे लॉकडाउन के दिन बढ़ते जा रहे हैं वैसे-वैसे मजदूरों के लिए समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। यह सर्वे बताता है कि कुछ मजदूरों के पास उनका राशन कार्ड नहीं है, न ही उनके पास अब राशन बचा है और न ही पैसे। ऐसे हालातों में ऐसे ही करोड़ों मजदूर लॉकडाउन के बीच एक वक़्त के खाने को भी तरस रहे हैं।

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें...

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.