Thursday, Sep 28, 2023
-->
lockdown migrant worker toll free number labour ministry sobhnt

प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए पूरे देश में हेल्पलाइन नंबर जारी करेगी केद्र सरकार

  • Updated on 5/21/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। देश में लॉकडाउन के कारण देश के प्नवासी मजदूरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन मजदूरों का रोजगार तो गया ही साथ-ही-साथ लोगों क पास खाने के लिए अनाज भी नहीं है। यह लोग भूखे प्यासे अपने घर जाने के लिए सड़कों पर निकल रहे है। जिस कारण सड़क हादसों में इनकी जान भी खूब जा रही है। अब ऐसे में  सरकार जल्दी ही प्रवासी मजदूरों के लिए अखिल भारतीय स्तर पर हेल्पलाइन नंबर शुरू करने जा रही है।  

इन 3 आसान तरीकों से पता करें कि आप कोरोना संक्रमित हैं या नहीं

हेल्पलाइन नंबर होगा जारी
इन नंबर पर प्रवासी मजदूर अपनी समस्याओं, शिकायतों की जानकारी दे सकेंगे। यह हेल्पलाइन नंबर मुख्य श्रमायुक्त के तहत शुरू किया जाएगा। यह टोल-फ्री नंबर नही होगा। दूरसंचार विभाग ने मंगलवार को शॉर्ट कोड आवंटन नोट में कहा, ‘मुख्य श्रमायुक्त के तहत शॉर्ट कोड 14445 आवंटिति किया जा रहा है, जिससे राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर स्थापित किया जा सके। इस नंबर पर आने वाली प्रवासी मजदूरों की कॉल को दिल्ली में सुना जाएगा और उसके बाद इसे संबंधित क्षेत्रीय नियंत्रण कक्ष के पास शिकायत के निपटान के लिए भेज दिया जाएगा।’ 

अम्फान तूफान का कहर जारी! बिहार के इन इलाकों को कर सकता है प्रभावित

यह टोल फ्री नंबर नहीं होगा
सभी दूरसंचार ऑपरेटरों के लिए इस नंबर पर पहुंच उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा। विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह टोल-फ्री नंबर नहीं होगा। 14445 पर कॉल करने पर शुल्क लगेगा। दूरसंचार विभाग ने आपात हेल्पलाइन के लिए दो नंबर 1930 और 1944 आवंटित किए हैं।

 

 

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.