Thursday, Jun 01, 2023
-->
lockdown-once-again-gas-leak-in-visakhapatnam-djsgnt

विशाखापट्टनम में फिर हुआ गैस रिसाव, प्रशासन की मुस्तैदी से टला बड़ा हादसा

  • Updated on 5/8/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कोरोना संकट के बीच आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से एक बार फिर गैस रिसाव की खबरें सामने आ रही है। 24 घंटे के भीतर इलाके के एक केमिकल प्लांट से दूसरी बार गैस लीक हुई। गुरुवार रात करीब 11 बजे दूसरी बार गैस रिसाव की खबर आने से लोग हैरत में पड़ गए। हालांकि प्रशासन की मुस्तैदी से दूसरी बार वाले रिसाव को कोई अनहोनी से पहले ही रोक लिया गया। 

विशाखापट्टनम: लोगों की जान लेने वाली इस जहरीली केमिकल गैस के बारे में जान लीजिए

खबर आते ही मुस्तैद हुआ प्रशासन
रात में रिसाव की खबरें सामने आते ही आस पास के 5 किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांवों को खाली करा दिया गया। मौके पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की 70 जवानों की टीम मौजूद किया गया है। गौरतलब है कि ये रिसाव उसी एलजी पॉलिमर फैक्ट्री में हुआ जिसमें सुबह करीब 3 बजे लीक हुआ था। फायर विभाग के अफसरों के मुताबिक, गुरुवार को जिस टैंकर से रिसाव के कारण हादसा हुआ था, उसी टैंकर से फिर गैस रिसने लगा।

आखिर क्यों नाक और मुंह के जरिए ही शरीर में प्रवेश करता है कोरोना वायरस, पढ़ें रिपोर्ट

बता दें, इससे पहले कोरोना संकट के बीच गुरुवार की सुबह आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में हुई गैस लीक की घटना ने देश को एक बार फिर भोपाल गैस त्रासदी की याद दिला दी थी। इस घटना से लोगों को इस कदर सदमा लगा कि लोगों ने सोशल मीडिया पर इस साल को सबसे बुरा साल घोषित कर दिया।

खत्म होने वाला है सूरज! आखिर क्यों कम हो गई सूरज की चमक, जानिए क्या कहते हैं वैज्ञानिक

सुबह 3 बजे की है घटना
विशाखापट्टनम में सुबह 3 बजे के आसपास जब लोग गहरी नींद थे तब अचानक लोगों की सांस घुटने लगी और वो खांसते हुए घरों से बाहर भागे और यहां वहां गिरने लगे। प्रशासन को जब इसकी सूचना मिली तब बचाव कार्य शुरू किया गया।शुरूआती जांच से पता लगा कि यह रिसाव पास की हिंदुस्तान पॉलिमर कंपनी के प्लांट से हुआ। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 लोग गंभीर हैं। वहीं, 150 बच्चों सहित 300 से ज्यादा लोगों का इलाज चल रहा है।

 

कोरोना से जुड़ी अन्य खबरें यहां पढ़ें... 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.