Monday, Oct 02, 2023
-->
lockdown-restrictions-in-india-may-be-continue-only-in-13-cities-prsgnt

Lockdown 5.0: देश के 13 शहरों तक रह सकता है सीमित लॉकडाउन, खुल सकते हैं होटल और मॉल्स

  • Updated on 5/30/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। 31 मई को लॉकडाउन 4.0 की मियाद खत्म हो रही है। आगे लॉकडाउन बढ़ाया जायेगा या नहीं इस पर केंद्र सरकार मंथन कर रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार लॉकडाउन में ज्यादा छूट दी जा सकती है लेकिन सील किए गये इलाकों और कोरोना से ज्यादा प्रभावित इलाकों पर नज़र बनी रहेगी।
    
इंडियन एक्सप्रेस की खबर की माने तो देश के कोरोना से ज्यादा प्रभावित 13 शहरों को छोड़कर बाकी सभी हिस्सों से लॉकडाउन की पाबंदियों को हटाये जाने का प्लान बनाया जा रहा है। इसके अलावा इस बार होटलों, मॉल्स और रेस्टोरेंट्स भी खुल सकते हैं।

नई गाइडलाइंस
बीते गुरुवार गृह मंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करने के बाद शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। दोनों नेताओं ने मिल कर नई गाइडलाइंस लाने को मंथन भी किया। ऐसी उम्मीद है कि 31 मई को अगले 15 दिनों के लिए नई गाइडलाइन लागू की जा सकती है।

इस दौरान यह भी तय किया गया कि कोरोना का महा संकट झेल रहे 13 शहरों में छूट नहीं दी जाएगी। इस शहरों में दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, अहमदाबाद, ठाणे, पुणे, हैदराबाद, कोलकाता/हावड़ा, इंदौर, जयपुर, जोधपुर, चेंगलपट्टु और तिरुवलुर शामिल हैं।

मन की बात में होगा तय
उम्मीद की जा रही है कि आगामी रविवार को मन की बात प्रोग्राम में पीएम मोदी देशवासियों को इस बारे में जानकारी देंगे और आगे होने वाले बदलावों और नए नियमों के बारे में बताएंगे। ये भी हो सकता है कि पीएम आगे बढ़ाए जाने वाले लॉकडाउन को लेकर जनता से बात करें।

खुल जाएंगे ज्यादातर पब्लिक ट्रांसपोर्ट
सूत्रों की माने तो 1 जून से ज्यादातर पब्लिक ट्रांसपोर्ट खोल दिया जाएगा। लेकिन यहां सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को ध्यान में रखना अनिवार्य होगा। लोगों पर नजर रखी जाएगी और पालन न करने वाले को सजा देने का भी पहले की तरह ही प्रावधान हो सकता है। लेकिन इस बीच मेट्रो बंद ही रखी जाएंगी।

खोले जाएंगे होटल
सूत्रों के अनुसार, 1 जून से होटल, मॉल्स, रेस्टोरेंट्स को खोलने की इजाजत मिल सकती है। लेकिन, होटलों को किन नियमों के साथ खोलना होगा, इस बारे में सरकार जल्द ही फैसला लेगी।

कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरों को यहां पढ़ें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.