Sunday, Jun 11, 2023
-->
locust attack locusts move towards madhya pradesh except delhi high alert prshnt

Locust Attack: दिल्ली को छोड़ मध्यप्रदेश की ओर बढ़ा टिड्डियों का दल, कई राज्यों में हाई अलर्ट

  • Updated on 5/28/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। देश में टिड्डी दल के हमले को लेकर कई राज्य में अलर्ट जारी किया गया है, टिड्डा चेतावनी संगठन (Locust Warning Organisation- LWO) ने बुधवार को जानकारी दी है कि टिड्डी दल के दिल्ली से गुजरने की उम्मीद नहीं है, वही यह दल मध्यप्रदेश और राजस्थान की ओर बढ़ने की संभावना है।

दरअसल पहले दावा किया जा रहा था कि बुधवार को टिड्डी दल दिल्ली की ओर जाएगा, लेकिन अब टिड्डा चेतावनी संगठन ने कहा है कि खौफनाक वीडियो का दल दिल्ली नहीं आएगा। बल्कि राजस्थान के दौसा से धौलपुर और मध्यप्रदेश के मुरैना में उनके जाने की संभावना है। टिड्डी दल केवल खलीफ फसलों को ही नहीं बल्कि सभी प्रकार की वनस्पतियों को भी नष्ट कर रहे हैं।

फ्रांस के राफेल से पहले  ही वायूसेना को मिला तेजस विमानों का जत्था

टिड्डी दलों पर ड्रोन से नजर
बता दें कि कई क्षेत्रों में आतंक मचा रहे टिड्डी दल पर विदर्भ और महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में इन पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है।

डायरेक्टरेट ऑफ प्लांट प्रोटक्शन क्वॉरेंटाइन एंड स्टोरेज एंड एसडब्ल्यू के डिप्टी डायरेक्टर केयर गुर्जर का कहना है कि बुधवार को दिल्ली की ओर टिड्डी दल के जाने की चेतावनी गलत है। वे सभी टिड्डी दल अभी मुरैना की ओर जा रहे हैं, एसडब्ल्यूओ के पास 50 टीमें है जो अभी राजस्थान से मध्य प्रदेश तक पीढ़ियों के दलों पर नजर रखे हुए हैं, साथ ही इन टिड्डी दलों पर नजर बनाए रखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है।

श्रमिकों को उनके घर भेजने का काम जारी, अब तक 48 लाख से अधिक कामगार पहुंचें

उत्तर प्रदेश में 10 जिलों में हाई अलर्ट
टीड्डी दलों को लेकर कृषि मंत्रालय के आंकड़ों बताते है कि यह दल औरैया, इटावा, एटा, फर्रुखाबाद, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, बुलंदशहर तक निजी दलों का काफिला पहुंचने लगा है। जिसके बाद उत्तर प्रदेश में 10 जिलों को हाई अलर्ट कर दिया है। इसके अलावा राजस्थान, हरियाणा के मेवात होते हुए टिड्डी दल राजधानी दिल्ली की ओर बढ़ने लगा है।

पुलवामा: सेना ने नाकाम किया बड़ा आतंकी हमला, बरामद की IED से भरी कार

कहा से आतें है टीड्डी दल
दरअसल इरान की ओर से आने वाला टीड्डीयों का झुंड पाकिस्तान होते हुए भारतीय सीमा पर हमला करता है, जिससे मुख्यतः तीन देशों की खेती और बागवानी को भारी नुकसान होता है। जिसमें अफ्रीका के अधिकतम देश टीड्डी दलों से परेशान हैं। टीड्डीयों के कारण फसल बर्बाद होने से यहां हर साल हजारों लोग भुखमरी की समस्या से जूझ रहे हैं।

टीड्डी मसले पर भारत ने पाकिस्तान को बैठक साझा अभियान चलाने की बात कही थी, भारत इस प्रस्ताव पर ईरान के साथ मिलकर कार्य करने के लिए तैयार है, लेकिन पाकिस्तान की ओर से अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। जबकि इस अभियान में रसायन पर होने वाला खर्च पूरा खर्चा भारत उठाने के लिए तैयार है। इसके लिए भारत ने ईरान को भी कीटनाशक भेजने का प्रस्ताव रखा है, ताकि टीड्डीयों को उनकी पैदाइश के स्थान पर ही मार दिया जा सके।

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.