Monday, Dec 11, 2023
-->
logic behind 21 days lockdown in india due to coronavirus covid19

कोरोना वायरस : जानिए आखिर क्या है 21 दिनों के लॉकडाउन के पीछे का लॉजिक

  • Updated on 3/25/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कोरोना वायरस  (Coronavirus)के कारण उत्पन्न हुई गंभीर स्थिति को देखते हुए बुधवार से पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन (Lockdown) कर दिया गया है। मंगलवार रात 8 बजे पीएम मोदी ने देश को संबोधित करके इस लॉकडाउक की घोषणा की। इस लॉकडाउन के तहत सिर्फ आवश्यक वस्तुएओं की सप्लाई जारी रहेगी। इसके अलावा किसी भी नागरिक को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

लॉकडाउन के बाद इसे लेकर तरह-तरह के सवाल सामने आ रहे हैं। सबसे बड़ा सवाल जो सामने आ रहा है वो है आखिर 21 दिन का लॉकडाउन क्यों, इसे पीछे लॉजिक क्या है। तो आइये हम आपको बताते हैं कि आखिर पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन क्यों लगाया गया है और क्या ये 21 दिन कोरोना वायरस से निपटने के लिए काफी हैं।

कोरोना के बीच लॉक डाउन, खरीददारी को उमड़े लोग, PM मोदी ने फिर की ये अपील

एक्सपर्ट्स का ये है कहना
इस लॉकडाउन के पीछे के लॉजिक के बारे में एक्सपर्ट्स बताते हैं कि कोरोना वायरस 14 दिनों तक सक्रिय रहा है और किसी भी संक्रमित व्यक्ति में 7 दिनों के अंदर कोरोना पॉजिटिव होने के लक्षण दिखने लगते हैं। इन 14 दिनों को अगर हम 21 दिनों के लॉकडाउन में देखें तो 7 अप्रैल तक कोरोना के सभी पॉजिटिव केस सामने आ जाएंगे। इससे ये पता लगाया जा सकेगा कि कौन कोरोना से संक्रमित है और कौन नहीं।

डरिए मत, जानिए 21 दिन के लॉकडाउन में क्या रहेगा खुल, क्या रहेगा बंद

लॉकडाउन के कारण हर कोई घर में ही रह रहा है, इसलिए अगले 7 दिनों में यानी की 14 अप्रैल तक कोरोना से संक्रमित व्यक्ति के घर वालों में भी अगर कोई कोरोना से संक्रमित होता है तो उसमें भी इसके लक्षण दिखने लग जाएंगे। तो कह सकते हैं कि लॉकडाउन करने से कम्यूनिटी स्प्रैड यानी कोरोना वायरस को तीसरे स्टेज पर जाने से रोका जा सकता है।

यहां पढ़ें कोरोना के जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें 

क्या है कोरोना वायरस? जानें, बीमारी के कारण, लक्षण व समाधान

इन आयुर्वेदिक उपायों का करें इस्तेमाल, नहीं आएगा Coronavirus पास 

coronavirus: 5 दिन में दिखे ये लक्षण तो जरूर कराएं जांच 

यदि आपका है यह Blood Group तो जल्द हो सकते हैं कोरोना वायरस के शिकार 

कोरोना वायरस: जिम बंद हुए हैं एक्सरसाइज नहीं, 'वर्क फ्रॉम होम' की जगह करें 'वर्कआऊट फ्रॉम होम' 

Coronavirus को रखना है दूर तो डाइट में शामिल करें ये 7 चीजें 

कोरोना वायरस : मास्क के इस्तेमाल में भी बरतें सावधानियां, ऐसे करें यूज 

कोरोना वायरस से जुड़े ये हैं कुछ खास मिथक और उनके जवाब 

मिल गया Coronavirus का इलाज! जल्द ठीक हो सकेंगे सभी संक्रमित 

लॉक डाऊन है तो फिक्र क्या, बैंक कराएंगे आपके पैसे की होम डिलीवरी

comments

.
.
.
.
.