Tuesday, May 30, 2023
-->
long interrogation of ananya pandey ends at ncb office eyes on wankhedes next move albsnt

NCB दफ्तर में अनन्या पांडे से लंबी पूछताछ खत्म,वानखेड़े के अगले कदम पर टिकी नजर

  • Updated on 10/22/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। इन दिनों बॉलीवुड के लिये दिन सही नहीं चल रहे है। पहले जहां कोरोना वायरस के कारण इंडस्ट्री ठीक से बिजनेस नहीं कर पाई तो अब ड्रग्स केस से विवाद गहरा गया है। दरअसल बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान पर जब से NCB ने शिकंजा कसा है तब से कई और लोगों की नींद ही खराब हो गई है। इसी कड़ी में अब अभिनेता चंकी पांडे की बेटी और नवोदित कलाकार अनन्या पांडे शक के घेरे में है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो आज लगातार दूसरे दिन की पूछताछ खत्म हो गई है।   

हरिश रावत हटाये गए पंजाब प्रभारी कांग्रेस पद से, जानें सोनिया ने किन्हें सौंपी जिम्मेदारी?

बता दें कि NCB के निशाने पर इस बार बड़ी मछली तो नहीं लेकिन इंडस्ट्री के उभरते और बड़े स्टार किड्स है जो विदेशों में पढ़ाई की है। शायद उन देशों में ड्रग्स लेना कोई बार बात नहीं हो लेकिन हिंदुस्तान में यह अवैध है। जिनको यह स्टार किड्स समझने में भूल की। अब यह गलती का खामियाजा सिर्फ स्टार किड्स ही नहीं बल्कि उनके माता-पिता भी कहीं न कहीं भुगत रहे है। अनन्या पांडे के साथ साया बनकर चल रहे चंकी पांडे अपने लीगल टीम से लगातार संपर्क में है। 

विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान से देश और मजबूत होकर उभरा

मालूम हो कि NCB ने जब आर्यन खान के मोबाइल खंगाले तो एक चेट्स ने अनन्या पांडे को भी शक के दायरे में ला दिया है। हालांकि एनसीबी ने साफ किया है कि किसी को पूछताछ का यह कतई मतलब नहीं है कि वे दोषी है। वहीं एनसीबी अनन्या पांडे से दो साल पहले एक चेट्स को लेकर सवाल किया जिसमें आर्यन जुगाड़ करने के लिये कह रहे है तो अनन्या जवाब देती है कि वो अरेंज कर देगी। हालांकि अनन्या ने एनसीबी से सवाल के जवाब में कहा कि वो मजाक कर रही थी। वहीं एनसीबी अनन्या से जो सवाल पूछे है उसमें आर्यन को ड्र्ग्स सप्लाई करने से लेकर उन्हें कहां से मिलते थे-तमाम सवाल पूछे गए है। जिस पर अनन्या ने साफ किया कि वो कभी ड्र्ग्स नहीं ली है।   

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.