Monday, Oct 02, 2023
-->

खूबसूरती ऐसी कि घर में होना पड़ रहा है कैद... देखें Pics

  • Updated on 11/3/2017

Navodayatimesनई दिल्ली/टीम डिजिटल। रूस की 26 साल की मॉडल एंजेलिका केनोवा की खूबसूरती ऐसी है कि इसकी वजह से उन्हें घर में ‘कैद’ रखा जाता है। जी हां, एंजिलिका के पेरेंट्स इस वजह से उन्हें घर से नहीं निकलने देते क्योंकि वे बार्बी डॉल की तरह दिखती हैं। वे इतनी खूबसूरत हैं कि लोग उन्हें घूरते रह जाते हैं। एंजेलिका खुबसूरत ने उसे एक कमरे में रहने के लिए विवश कर दिया है। 

Navodayatimes

बात  दे कि एंजिलिका केनोला दिखने में किसी बार्बी डॉल जैसी लगती हैं। वह इतनी खूबसूरत हैं कि लोग उनपर से नजरे हटा नहीं पाते हैं। 

दुनियाभर में हुआ #whatsappdown, मैसेजिंग में दिक्कत से यूजर्स हुए परेशान

एंजेलिका ने बताया कि लोगों को अगर ऐसा लगता है कि मुझे घर में कैद रखा जाता है तो ये पूरी तरह गलत है। असल में मेरे पेरेंट्स मेरी कुछ ज्यादा ही केयर करते हैं।

Navodayatimesहां, ये जरूर है कि वे मुझे कहीं अकेले नहीं जाने देते, न ही मुझे ब्वॉयफ्रेंड बनाने की परमिशन है। ऐसे में एक डॉल की तरह हूं मुझे बाहरी दुनिया का ज्यादा एक्सपीरियंस नहीं है।

उन्होंने बताया कि मेरे माता-पिता को मेरी कुछ ज्यादा ही फिक्र है। हां, ऐसा है कि वे मुझे कहीं भी अकेले जाने की परमिशन नहीं देते हैं। उन्होंने कहा कि मैं एक डॉल जैसी हूं, मुझे बाहरी दुनिया का ज्यादा अनुभव नहीं है। 

Navodayatimes

प्लास्टिक सर्जरी नहीं बल्कि नेचुरल है खूबसूरती
एंजेलिका ने आगे कहा कि उनके फेस को देखकर लोग भ्रम में पड़ जाते हैं कि उन्होंने कोई प्लास्टिक सर्जरी कराई है लेकिन ऐसा नहीं है। उन्होंने आज तक किसी भी तरह की सर्जरी नहीं कराई है और उनका फेस नैचरल है। एंजेलिका अभी 26 साल की हो चुकी हैं लेकिन उनके कपड़ों की शॉपिंग मां ही करती हैं. उन्होंने बताया कि उनके सारे कपड़े बार्बी डॉल जैसे ही हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.