Monday, May 29, 2023
-->
love aaj kal and mannphodganj ki binni actress pranati rai prakash exclusive interview aljwnt

जानिए अपनी 'मनफोडगंज की बिन्नी' उर्फ प्रणति राय प्रकाश को और भी करीब से, देखें ये Interview

  • Updated on 5/29/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। लॉकडाउन में एंटरटेनमेंट को डोज लेकर पंजाब केसरी/नवोदय टाइम्स एक बार फिर से  आपको रूबरू करवाएगा आपके पसंदीदा स्टार से। जी हां, इस बार जिस स्टार को आप और भी करीब से जानने वाले हैं वो है फिल्म 'लव आज कल' (Love Aaj Kal) की एक्ट्रेस और 'मनफोडगंज की बिन्नी' (Mannphodganj Ki Binny) यानी की प्रणति राय प्रकाश (Pranati Rai Prakash)। प्रणति ने इस खास बातचीत में अपनी लॉकडाउन लाइफ के बारे में कई मजेदार बातें शेयर कीं।

प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात करते हुए जहां एक तरफ प्रणति ने अपनी वेब सीरीज 'मनफोडगंज की बिन्नी' को लेकर कई रोचक बातें शेयर कीं, वहीं दूसरी तरफ अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करते हुए प्रणति ने खुलासा किया कि वो अपने लाइफ पार्टनर में किस तरह की खूबियां देखना चाहती हैं। इसके साथ ही प्रणति ने लॉकडाउन के बाद के अपने प्लान्स भी शेयर किए।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.