Tuesday, May 30, 2023
-->
loveratri-teaser-will-going-to-launched-with-salman-s-race-3

'रेस 3' के साथ सलमान करेंगे 'लवरात्रि' का टीजर रिलीज

  • Updated on 6/10/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के दबंग खान उर्फ सलमान खान की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'रेस 3' इस हफ्ते ईद के मौके पर रिलीज होने को बिल्कुल तैयार है। ट्रेलर में दिखाए गए दमदार एक्शन सीक्वेंस के बाद से इस  फिल्म के प्रति दर्शकों में उत्साह बढ़ गया है, लेकिन अब इस फिल्म की रिलीज और भी ज्यादा खास होने वाली है। 

शिल्पा शेट्टी ने खोले अपनी कूल लाइफ में फिटनेस के राज

खबरों कि माने तो आयुष शर्मा और वरिणा हुसैन की आने वाली फिल्म 'लवरात्रि' का टीजर सलमान खान की फिल्म रेस 3 की रिलीज के साथ रिलीज किया जाएगा। सलमान खान फिल्म्स के बैनर तहत बनी फिल्म 'लवरात्री' से आयुष शर्मा और वरिणा हुसैन बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। 

इस फिल्म की स्क्रीनिंग को लेकर हाल ही में विश्व हिंदू परिषद ने विरोध जताया था। वीएचपी का कहना था कि फिल्म 'लवरात्रि' हिंदू त्योहार का नाम बिगाड़ता है, जो ठीक नहीं है। नवरात्रि के शुभ अवसर से शुरू होने वाली ये प्रेम कहानी गुजरात की पृष्ठभूमि पर आधारित है। 

सलमान को जान से मारना चाहता था ये मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर, ऐसे हुआ पर्दाफाश

बात करें फिल्म 'रेस 3' की तो , रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित 'रेस 3'  2018 की ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में सलमान खान, जैकलिन फर्नांडीज, अनिल कपूर, डेजी शाह, बॉबी देओल और साकिब सलीम जैसे बेहतरीन कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.