Saturday, Jun 10, 2023
-->
lpg-cylinder-also-became-expensive-with-air-travel-rkdsnt

हवाई सफर के साथ LPG सिलेंडर भी हुआ महंगा, लगेगा महंगाई में तड़का

  • Updated on 4/1/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के बीच अब हवाई सफर भी महंगा हो गया है। इसके साथ ही कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम भी बढ़ गए हैं। कामर्शियल सिलेंडर में 250 रूपये महंगा कर दिया गया है। इस तरह 19 किलो वाला कामर्शियल LPG सिलेंडर अब 2253 रुपये में मिलेगा। 

केजरीवाल के बचाव में उतरे शरद पवार ने भाजपा पर साधा निशाना

एटीएफ की कीमतों में दो फीसदी की बढ़ोतरी 
विमान ईंधन या एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) की कीमतों में शुक्रवार को दो फीसदी की बढ़ोतरी की गई। इससे देशभर में एटीएफ के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बीच एटीएफ के दाम बढ़ाए गए हैं। इस साल सातवीं बार एटीएफ के मूल्य में वृद्धि की गई है। 

नीतीश कुमार के अगले उपराष्ट्रपति बनने को लेकर अटकलें हुईं तेज

सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में एटीएफ का दाम 2,258.54 रुपये प्रति किलोलीटर या दो फीसदी की वृद्धि के साथ 1,12,924.83 रुपये प्रति किलोलीटर पर पहुंच गया है। पेट्रोल और डीकाल की कीमतों में शुक्रवार को हालांकि कोई वृद्धि नहीं की गई। 

मालेगांव विस्फोट मामले की सुनवाई पर रोक लगाने से उच्च न्यायालय का इनकार

एटीएफ की कीमतों में 16 मार्च को अब तक की सर्वाधिक 18.3 फीसदी (17,135.63 रुपये प्रति किलोलीटर) बढ़ोतरी की गई थी। एटीएफ की कीमतों में 2022 की शुरुआत से हर पखवाड़े वृद्धि हुई है। एक जनवरी से अभी तक एटीएफ की कीमतों में 38,902.92 किलोलीटर या लगभग 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

किरण मजूमदार-शॉ ने BJP की कर्नाटक सरकार पर लगाया साम्प्रदायिक प्रतिरोध का आरोप

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.