Thursday, Jun 08, 2023
-->
Lt Governor forced farmers to prepare a proposal to stop free electricity: Atishi

एलजी सक्सेना ने किसानों को मुफ्त बिजली बंद करने का प्रस्ताव तैयार करने का दबाव बनाया : आतिशी

  • Updated on 3/30/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। दिल्ली की ऊर्जा मंत्री आतिशी ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने उनके विभाग पर किसानों और वकीलों के कक्षों को दी जाने वाली मुफ्त बिजली बंद करने का प्रस्ताव तैयार करने के लिए दबाव डाला। ऊर्जा मंत्री के इन आरोपों पर उपराज्यपाल कार्यालय की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है।

कर्नाटक के कोलार से ‘सत्यमेव जयते' अभियान शुरू करेंगे राहुल गांधी

उन्होंने कहा कि बिजली विभाग से एक फाइल उन्हें दिन में मिली थी, जिसमें दिल्ली में किसानों और वकीलों के चैंबर के लिए मुफ्त बिजली बंद करने का प्रस्ताव था। आतिशी ने दावा किया, ‘‘बिजली विभाग के अधिकारियों ने कहा कि उपराज्यपाल और भाजपा नेताओं की ओर से दिल्ली सरकार द्वारा दी जा रही मुफ्त बिजली बंद करने का काफी दबाव है। ''

केजरीवाल का BJP पर हमला, बोले - ED, CBI ने सभी भ्रष्ट लोगों को एक पार्टी में ला दिया है

उन्होंने हैरानी जताई कि मुख्यमंत्री या संबंधित मंत्री की मंजूरी के बिना ऐसा प्रस्ताव कैसे आ सकता है। दिल्ली की ऊर्जा मंत्री ने कहा, ‘‘ उपराज्यपाल के दबाव में यह प्रस्ताव तैयार किया गया है। मैं उनसे कहना चाहती हूं कि आप आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल से नफरत करते हैं, लेकिन आपसे गुजारिश है कि आप हमसे इतनी नफरत न करें कि आपको दिल्ली के किसानों, वकीलों तक से भी नफरत हो जाए। जब तक केजरीवाल रहेंगे मुफ्त बिजली योजना बंद नहीं होगी।''

जिस क्षण नेता राजनीति में धर्म का उपयोग बंद कर देंगे, नफरती भाषण समाप्त हो जाएंगे : सुप्रीम कोर्ट

गौरतलब है कि दिल्ली सरकार की एक योजना के तहत, शहर के किसानों को मुफ्त बिजली और वकीलों को उनके कक्षों के लिए बिजली पर सब्सिडी मिलती है।

सरकार ने कोर्ट में कहा - सहारा समूह की सहकारी समितियों के निवेशकों को लौटाया जाएगा पैसा 

comments

.
.
.
.
.