Sunday, Jun 04, 2023
-->
lt governor launches delhi special cleanliness drive by sweeping aap attack mcd

उपराज्यपाल ने झाडू लगाकर विशेष सफाई अभियान का किया शुभारंभ

  • Updated on 11/2/2022

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। राजधानी को स्वच्छ व साफ रखने के लिए  ‘ऑपरेशन क्लीन दिल्ली’ शुरू किया गया है। उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मंगलवार को पश्चिमी दिल्ली के मायापुरी क्षेत्र से इस विशेष सफाई अभियान ऑपरेशन क्लीन दिल्ली का शुभांरभ किया। इस अवसर पर उपराज्यपाल ने स्वयं सड़क पर झाडू लगाया तथा प्रत्येक सफाई सैनिक को गुलाब के फूल देकर प्रोत्साहित किया। इस अभियान के अंतर्गत प्रत्येक सप्ताह हर जोन में कम से कम चार वार्ड में आरडब्ल्यूए और मार्केट एसोसियशन के सहयोग से विशेष सफाई कार्यक्रमों का संचालन किया जायेगा।

मोरबी पुल हादसा बड़े भ्रष्टाचार का नतीजा: केजरीवाल

  •  

यह अभियान एक माह तक चलेगा। अभियान के दौरान  उपराज्यपाल ने सफाई सैनिकों के प्रयासों का उल्लेख करते हुए कहा कि शहर को स्वच्छ बनाने में निगम के सफाई सैनिकों की भूमिका उल्लेखनीय है। इस अभियान को सफल बनाने के लिये सफाई सैनिक कंधे से कंधा मिलाकर नागरिकों के महत्वपूर्ण सहयोग के साथ भरपूर प्रयास करेंगे। उन्होंने दिल्ली में आयोजित होने वाली जी-20 शिखर सम्मेलन का जिक्र करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम  में पूरे विश्व से विदेशी मेहमान आएंगे और हमारा यह प्रयास होना चाहिए कि दिल्ली को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखे। 

मोरबी में पुल टूटने की घटना की विपक्ष ने की न्यायिक जांच की मांग

इस मिशन में सफाई सैनिकों के योगदान के साथ-साथ दिल्ली की जनता का सक्रिय सहयोग भी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यह अभियान निगम जोनल उपायुक्तों की निगरानी में हर जोन में चलाया जायेगा और इसे सफल बनाने के लिये हर संभव प्रयास किये जाएंगे।इस अवसर पर कूड़ा प्रबंधन विषय पर एक नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया। साथ ही उपराज्यपाल ने बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए पश्चिमी क्षेत्र की सफाई सैनिकों को सम्मानित भी किया। 

MCD पर कूड़ा उठाने के नाम पर हुआ घोटाला: AAP
आम आदमी पार्टी ने एमसीडी पर कूड़ा उठवाने के नाम पर लगभग 86 करोड़ रुपयों के घोटाले का आरोप लगाया है। आप एमसीडी प्रभारी व विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा कि एमसीडी की ऑडिट रिपोर्ट बताती है कि 2020 में चार कंपनियों को 3250 रुपए प्रति मीट्रिक टन का टेंडर दिया गया। दुर्गेश पाठक ने कहा कि वर्ष 2022 में वही टेंडर नई कंपनी को 800 रुपए प्रति मीट्रिक टन में दिया गया। भाजपा के अनुसार पुरानी कंपनी ने लगभग 4 लाख टन कूड़ा हटाया। इस अनुसार लगभग 86 करोड़ का घोटाला बनता है। 

एलजी जवाब दें कि जब 800 रुपए प्रति मीट्रिक टन का टेंडर संभव था तो भाजपा ने पहले 3250 रुपए प्रति मीट्रिक टन का टेंडर क्यों दिया। उन्होने कहा कि पुरानी कंपनियों ने जीपीएस लगवाने से मना किया, बावजूद इसके भाजपा ने लंबे वक्त तक उनसे कूड़ा क्यों उठाया, ऑडिट रिपोर्ट जून की हैए फिर अब तक कोई जांच क्यों नहीं हुई। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.