Friday, Mar 31, 2023
-->
lucknow big scam of land mafia exposed  524 bigha land of lda sold pragnt

लखनऊ: सामने आया भू माफियाओं का बड़ा घोटाला- बेच दी LDA की 524 बीघा जमीन

  • Updated on 1/6/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) से घोटाले का एक बड़ा मामला सामने आया है। जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया। लखनऊ के विकास प्राधिकरण की जमीन के साथ घोटाले की खबर सामने आई है। आपको बता दें कि एलडीए की 524 बीघा जमीन को भू माफिया ने बेच दिया है।

मिलावट करने वाले व्यापारियों को कठोरतम दंड दिया जाए

राधाग्राम योजना को बेची जमीन
भू माफिया ने पूरी 524 बीघा जमीन को भू माफिया ने लखनऊ में ही चल रही राधाग्राम योजना को बेचा है। अब जब इस मामले की सुध प्रशासन को लगी तो पूरे प्रशासन में हड़कंप मच गई। जब इस मामले की जानकारी लखनऊ प्राधिकरण को पड़ी तो उन्होंने आनन-फानन में इस पूरी प्लॉटिंग को निरस्त कर दिया। 

इस्तेमाल किए गए कंडोम में फंस गया सांप, तड़पते दिखा तो वन विभाग ने ऐसे बचाया

कैसे हुआ ये सब
आपको बता दें कि 1984 में लखनऊ विकास प्राधिकरण ने एक योजना की शुरुआत की थी जिसका नाम राधाग्राम योजना था। इस योजना के तहत 524 बीघा जमीन ली गई थी। ये जमीन काफी बड़ी थी इसलिए भू माफिया की नजर इस पर पड़ गई। उन्होंने कई पैतरे लगाए और जब लखनऊ विकास प्राधिकरण इस योजना को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहा था उस वक्त चुपके से फर्जी तरीक से जमीन को बेच दिया।

श्मशान हादसे को लेकर मानवाधिकार आयोग ने दिया योगी सरकार को नोटिस

जांच में हुआ बड़ा खुलासा
जांच में खुलासा हुआ कि  जमीन काफी बड़ी थी इसलिए बिना किसी अंदर के साथ से ये काम होना नामुमकिन था। इसलिए इस काम को करने के लिए कुछ LDA के अधिकारियों ने प्रॉपर्टी डीलर्स से हाथ मिला लिया। जिसके बाद डीलर्स ने जमीन के छोटे- छोटे टूकड़े करते हुए प्लाट बनाकर लोगों को बेचना शुरु कर दिया।

अपने संस्मरण में प्रणब मुखर्जी ने गिनाईं सोनिया गांधी की बड़ी गलतियां, लिखा- ऐसे डूबी कांग्रेस

कुछ LDA के अधिकारी भी थे शामिल
काफी लंबे वक्त से चल रहे इस घोटाले पर पहले तो एलडीए ने आपत्ति नहीं जताई लेकिन बाद में जब जांच हुई तो इस घोटाले का भांड़ाफोड़ हुआ। बता दें कि इस तरह के घोटाले के सामने आने की यही वजह थी कि पिछले काफी लंबे वक्त से राधाग्राम योजना में किसी भी तरह का काम नहीं हुआ था। जिसका फायदा ही प्रॉपर्टी डीलरों ने उठा लिया है।

आपको बता दें कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर में रोशनी एक्ट की आड़ में 25 हजार करोड़ का एक बड़ा घोटाला सामने आया था जिसके चलते घाटी के कई बड़े नेताओं के नाम सामने आए, जिन्होंने रौशनी एक्ट के आड़ में घाटी में अंधेरगर्दी मचा रखी थी। यहां नेताओं ने भ्रष्टाचार की सारी सीमाएं लांघते हुए करोड़ों रुपए का हेरफेर कर घाटी भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा था। यहां लगभग 21 लाख कनाल भूमि पर लोगों के अवैध कब्जे पाए गए हैं।

यहां पढ़ें अन्य बड़ी खबरें...

comments

.
.
.
.
.