नई दिल्ली/टीम डिजिटल। नवाबों की नगरी कही जाने वाली उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का नाम बदलने की चर्चा जोरों पर है। ये चर्चा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के ट्वीट के बाद से शुरू हुई है। सीएम योगी इससे पहले भी उत्तर प्रदेश के कई शहरों का नाम बदल चुके हैं।
ऐसे में अब सोशल मीडिया पर चर्चाएं हो रही हैं कि जल्द ही लखनऊ का नाम बदलकर 'लक्ष्मणपुरी' या 'लक्ष्मणनगर' होने वाला है।नवाबों की नगरी का नाम बदलने की ये चर्चा तब शुरू हुई जब सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में एक ट्वीट किया।
शेषावतार भगवान श्री लक्ष्मण जी की पावन नगरी लखनऊ में आपका हार्दिक स्वागत व अभिनंदन... pic.twitter.com/zpEmxzS3OE — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 16, 2022
शेषावतार भगवान श्री लक्ष्मण जी की पावन नगरी लखनऊ में आपका हार्दिक स्वागत व अभिनंदन... pic.twitter.com/zpEmxzS3OE
पीएम मोदी ने सोमवार को सीएम योगी से मुलाकात की और यूपी के मंत्रियों के साथ रात्रि भोज भी किया। सीएम योगी ने पीएम मोदी को भगवान श्रीकृष्ण की एक मूर्ति भी भेंट की। इन सब बातों के इतर लोगों का ध्यान सीएम योगी के ट्वीट ने आकर्षित किया जिसमें उन्होंने लखनऊ को उसके नाम के स्थान पर 'लक्ष्मण की पावन नगरी' कहकर संबोधित किया।
सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा कि शेषावतार भगवान श्री लक्ष्मण जी की पावन नगरी लखनऊ में आपका हार्दिक स्वागत व अभिनंदन। इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर लखनऊ का नाम बदले जाने को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई।
हालांकि सरकार की ओर से लखनऊ का नाम बदलने का कोई संकेत नहीं दिया गया है। सरकार की ओर से राजधानी लखनऊ के नाम बदलने के विषय में न तो कोई चर्चा की गई है और न ही किसी मंत्री या अन्य नेता इस बात का संकेत दिया है। सिर्फ सीएम योगी के एक ट्वीट से लखनऊ का नाम बदले जाने की चर्चा होने लगी है।
शराब घोटालाः मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सिसोदिया 14 दिन की न्यायिक...
गृहमंत्री ने LOC के निकट माता शारदा देवी मंदिर का उद्घाटन किया
Ind vs Aus 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया की शानदार शुरुआत, स्कोर 50 रन के पार
OTT पर छाई शाहरुख की 'पठान', Deleted सीन्स को देख खुशी के झूम उठे...
एक बार फिर Kangana ने दिलजीत दोसांझ पर साधा निशाना, जेल जाने की दी...
दिल्ली के वित्त मंत्री ने 2023-24 के लिए पेश किया 78,800 करोड़ का बजट
दिल्ली बजट: केजरीवाल ने कहा कि सिसोदिया के कामों को दोगुनी गति से...
नव संवत्सर 2080: आकाशीय मंत्रिमंडल में कमाल दिखाएगा दो मित्रों का मेल
PM मोदी ने नव संवत्सर, नवरात्र, गुड़ी पड़वा, चेती चांद, नवरेह की बधाई...
दिल्ली में PM मोदी के खिलाफ पोस्टर लगे, करीब सौ प्राथमिकी दर्ज