Tuesday, Oct 03, 2023
-->
lucknow-shootout-cm-yogi-spoke-to-vivek-tiwaris-wife

लखनऊ शूटआउट: CM से मिलने के बाद मृतक विवेक की पत्नी ने कहा, योगी सरकार पर भरोसा

  • Updated on 10/1/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। लखनऊ शूटआउट में मारे गए एप्पल के मैनेजर विवेक तिवारी की पत्नी कल्पना तिवारी  से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने आज मुलाकात की। उनके साथ प्रदेश के उप- मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे। सीएम योगी ने उन्हें हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है।

योगी आदित्यनाथ से मिलने के बाद कल्पना तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उनकी बात सुनी और हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि हमें राज्य सरकार पर पहले से ही भरोसा था जो अब और मजबूत हो गया है। जानकारी के लिए बता दें कि सीएम योगी से पहले प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी विवेक तिवारी के घर पहुंचे थे।

वहीं दूसरी तरफ उप मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद विवेक की पत्नी कल्पना ने इस मामले की सीबीआई से जांच कराने के लिए मना कर दिया। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच एसआईटी के जरिए होनी चाहिए क्योंकि सीबीआई से जांच कराने पर काफी ज्यादा समय लगेगा। कल्पना ने मीडिया को बताया कि उप मुख्यमंत्री ने उन्हें हर संभव मदद मुहैया कराने की बात कही है साथ ही उन्होंने आश्वासन भी दिया है कि सीएम योगी भी उनसे जल्द मिलेंगे।

BJP नेता का विवादित बयान, कहा- साल में एकाध जवान ही मरता है, बढ़वा देंगे मुआवजा

CM योगी ने कही ये बात
इस घटना को लेकर सीएम योगी ने दुख जताया। उन्होंने कहा कि ऐसे मामले में सरकार सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी। योगी ने आगे कहा कि इस मामले में तुरंत गिरफ्तारी हुई, मामले दर्ज किया जा चुका है। इस मामले को लेकर प्रशासन को सख्त निर्देश दिए गए हैं ताकि ऐसे मामले फिर घटित न हों।

क्या है पूरा मामला 
गोमतीनगर विस्तार के सीएमएस स्कूल के पास शुक्रवार रात करीब ढाई बजे एक कार खड़ी थी। उसी दौरान पुलिस बाइक पर सवार होकर गोमतीनगर थाने में तैनात सिपाही प्रशांत चौधरी और एक अन्य सिपाही वहां पहुंचे। दोनों ने कार में एक युवक और युवती को देखा तो मामला संदिग्ध समझ उनसे पूछताछ के लिए कार के पास पहुंचे। इतने में ही कार चला रहे विवेक तिवारी ने गाड़ी चला दी। 

विवेक हत्याकांड : सीएम योगी के मंत्री बोले- गोली अपराधियों को ही लग रही है

आरोप है कि पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो युवक ने कार चढ़ाने की कोशिश की। इससे सिपाहियों को चोट आई और उनकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। इस पर भी जब कार नहीं रुकी तो सिपाही प्रशांत चौधरी ने फायरिंग कर दी। गोली सीधे जाकर विवेक के सिर में लगी।विवेक के साथ कार में बैठी महिला ने बताया कि विवेक के सिर से खून बहता देख उसने मदद के लिए गुहार लगाई। कुछ देर बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। तत्काल विवेक को लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया। 

विवेक के साथ मौजूद महिला ने मीडिया से कहा कि अभी मैं कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं हूं बस मैं चाहती हूं कि आरोपियों को सजा मिले। 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.