नई दिल्ली/टीम डिजिटल। लखनऊ शूटआउट में मारे गए एप्पल के मैनेजर विवेक तिवारी की पत्नी कल्पना तिवारी से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने आज मुलाकात की। उनके साथ प्रदेश के उप- मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे। सीएम योगी ने उन्हें हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है।
योगी आदित्यनाथ से मिलने के बाद कल्पना तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उनकी बात सुनी और हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि हमें राज्य सरकार पर पहले से ही भरोसा था जो अब और मजबूत हो गया है। जानकारी के लिए बता दें कि सीएम योगी से पहले प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी विवेक तिवारी के घर पहुंचे थे।
He heard what I had to say & assured help. I had earlier also said that I have faith in our state government and today that faith has strengthened: Kalpana Tiwari, wife of Vivek Tiwari who was shot dead by a police constable in Gomti Nagar area on 29 September pic.twitter.com/G2WzBRDPN6 — ANI UP (@ANINewsUP) October 1, 2018
He heard what I had to say & assured help. I had earlier also said that I have faith in our state government and today that faith has strengthened: Kalpana Tiwari, wife of Vivek Tiwari who was shot dead by a police constable in Gomti Nagar area on 29 September pic.twitter.com/G2WzBRDPN6
वहीं दूसरी तरफ उप मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद विवेक की पत्नी कल्पना ने इस मामले की सीबीआई से जांच कराने के लिए मना कर दिया। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच एसआईटी के जरिए होनी चाहिए क्योंकि सीबीआई से जांच कराने पर काफी ज्यादा समय लगेगा। कल्पना ने मीडिया को बताया कि उप मुख्यमंत्री ने उन्हें हर संभव मदद मुहैया कराने की बात कही है साथ ही उन्होंने आश्वासन भी दिया है कि सीएम योगी भी उनसे जल्द मिलेंगे।
BJP नेता का विवादित बयान, कहा- साल में एकाध जवान ही मरता है, बढ़वा देंगे मुआवजा
CM योगी ने कही ये बात इस घटना को लेकर सीएम योगी ने दुख जताया। उन्होंने कहा कि ऐसे मामले में सरकार सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी। योगी ने आगे कहा कि इस मामले में तुरंत गिरफ्तारी हुई, मामले दर्ज किया जा चुका है। इस मामले को लेकर प्रशासन को सख्त निर्देश दिए गए हैं ताकि ऐसे मामले फिर घटित न हों।
क्या है पूरा मामला गोमतीनगर विस्तार के सीएमएस स्कूल के पास शुक्रवार रात करीब ढाई बजे एक कार खड़ी थी। उसी दौरान पुलिस बाइक पर सवार होकर गोमतीनगर थाने में तैनात सिपाही प्रशांत चौधरी और एक अन्य सिपाही वहां पहुंचे। दोनों ने कार में एक युवक और युवती को देखा तो मामला संदिग्ध समझ उनसे पूछताछ के लिए कार के पास पहुंचे। इतने में ही कार चला रहे विवेक तिवारी ने गाड़ी चला दी।
विवेक हत्याकांड : सीएम योगी के मंत्री बोले- गोली अपराधियों को ही लग रही है
आरोप है कि पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो युवक ने कार चढ़ाने की कोशिश की। इससे सिपाहियों को चोट आई और उनकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। इस पर भी जब कार नहीं रुकी तो सिपाही प्रशांत चौधरी ने फायरिंग कर दी। गोली सीधे जाकर विवेक के सिर में लगी।विवेक के साथ कार में बैठी महिला ने बताया कि विवेक के सिर से खून बहता देख उसने मदद के लिए गुहार लगाई। कुछ देर बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। तत्काल विवेक को लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया।
विवेक के साथ मौजूद महिला ने मीडिया से कहा कि अभी मैं कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं हूं बस मैं चाहती हूं कि आरोपियों को सजा मिले।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
कांग्रेस को प्रेस की स्वतंत्रता के बारे में उपदेश नहीं देना चाहिए,...
नूंह हिंसा: कांग्रेस विधायक मामन खान को मिली अंतरिम जमानत
मुख्य सूचना आयुक्त सिन्हा का कार्यकाल समाप्त, उत्तराधिकारी का ऐलान...
मणिपुर के चुराचांदपुर में एक द्वार पर ‘न्याय' लिखा हुआ पुतला लटका...
पत्रकारों पर छापेमारी की कार्रवाई की पत्रकार संगठनों ने की निंदा
अब महापौर शैली ओबरॉय विदेश यात्रा संबंधी राजनीतिक मंजूरी के लिए हाई...
पत्रकारों पर छापे : कांग्रेस बोली - जाति जनगणना के निष्कर्षों से...
107 सांसदों और विधायकों के खिलाफ नफरती भाषण देने के मामले : ADR
महाराष्ट्र : नांदेड़ सरकारी अस्पताल में 48 घंटों में 31 मरीजों की...
PM मोदी के 10 साल के शासन में ‘‘अडाणी' के अलावा ‘‘आम आदमी' को...