Tuesday, Jun 06, 2023
-->
luv ranjan ranbir kapoor shraddha kapoor ankur garg sonu ke titu ki sweety

लव रंजन की अगली फिल्म में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की जोड़ी आएगी नजर !

  • Updated on 12/20/2019

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। लव रंजन (Luv ranjan) अपनी अगली फिल्म के लिए पूरी तरह से तैयार हैं जिसमें पहली बार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग अगले साल से शुरू की जाएगी। 
रानू मंडल की पर्सनल लाइफ पर टिप्पणी करने से कतरा रहे हैं हिमेश रेशमिया

2021 तक देगी पर्दे पर दस्तक
यह फिल्म लव रंजन द्वारा निर्देशित होगी और लव रंजन व अंकुर गर्ग (ankur garg) द्वारा अपने बैनर लव फिल्म्स के तहत निर्मित की जाएगी। रणबीर और श्रद्धा अभिनीत यह फिल्म 26 मार्च 2021 में बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। फिल्म के बारे में बात करते हुए, अंकुर कहते हैं, "हम रणबीर और श्रद्धा की नई व ताजा जोड़ी के साथ लव रंजन की फिल्म पेश करने के लिए उत्साहित हैं और उम्मीद करते हैं कि जब दर्शक यह फिल्म देखेंगे तो उन्हें भी ऐसा ही महसूस होगा।" 
स्वरा भास्कर ने कन्हैया कुमार की तर्ज पर मुंबई में लगाए आजादी के नारे

लव ने दी हैं बड़ी हिट फिल्मे 
लव फिल्म्स ने इससे पहले सोनू के टीटू की स्वीटी (Sonu Ke Titu Ki Sweety) और दे दे प्यार दे (De de pyar de) जैसी हिट फिल्में दी हैं। रणबीर और श्रद्धा की इस फिल्म के साथ लव 2018 में सोनू के टीटू की स्वीटी की सफलता के बाद एक बार फिर निर्देशक की कमान संभालने के लिए तैयार है। इसके अलावा, प्रोडक्शन हाउस (production house) 2020 में जय मम्मी दी, छलांग और मलंग रिलीज करने के लिए तैयार है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.