Wednesday, Mar 22, 2023
-->
made-by-google-event-google-pixel-4-and-pixel-4xl-and-more-product-launched

गूगल ने 'Made by Google' इंवेट में Pixel 4/Pixel 4XL समेत लॉन्च किए कई शानदार प्रोडक्ट्स

  • Updated on 10/17/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। गूगल (Google) ने मंगलवार को अमेरिका (America) में आयोजित अपने 'मेड बाय गूगल 2019' इवेंट के दौरान अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन्स Pixel 4 और Pixel 4XL समेत कई बेहतरीन प्रोडक्ट्स लॉन्च किए। इनमें Pixelbook Go लैपटॉप, वायरलेस पिक्सल बड्स और Nest Mini स्पीकर शामिल हैं। हालांकि Pixel 4 और Pixel 4XL भारत (India) में लॉन्च नहीं होंगे।

google pixel 4 and pixel 4 xl launch in new york event

ट्रू वायरलेस पिक्सल बड्स
इवैंंट के दौरान कम्पनी ने नए ट्रू वायरलैस पिक्सल बड्स को लांच किया है। इन्हें एप्पल के एयरपोड्स को टक्कर देने के लिए तैयार किया गया है। एक बार चार्ज करने के बाद यह 5 घंटों का बैटरी बैकअप देगा। इसकी कीमत 179 डॉलर (लगभग 13 हजार रुपए) है।

Google true wireless pixel buds

Google Pixel 4 और Pixel 4 XL आज होगा लॉन्च, यहां देखें लॉन्च लाइव स्ट्रीमिंग

गूगल लाई नई गेमिंग सर्विस STADIA
गूगल ने इवेंट में नई गेमिंग स्ट्रीमिंग सर्विस STADIA को 19 नवंबर को लाने की घोषणा की है। इसके जरिए यूजर 4K गेम्स खेल पाएंगे लेकिन इसके लिए उन्हें हर महीने 9.99 डालर (लगभग 715 रुपए) खर्च करने होंगे।

Google STADIA News game Service

भारत में नहीं होगा लॉन्च
कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, 'गूगल के पास उत्पादों की एक बड़ी शृंखला है जिन्हें दुनिया भर में क्षेत्र के हिसाब से उपलब्ध कराया जाता है। हम कई कारकों समेत स्थानीय ट्रेंड्स और प्रोडक्ट के फीचर के आधार पर प्रोडक्ट को उपलब्ध कराते हैं।'

शानदार फीचर्स के साथ इस दिन भारत में लॉन्च होगा Google Pixel 3a

स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन्स
इनमें दुनिया का सबसे तेज फेस अनलॉक फीचर शामिल किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह फोन को हाथ में उठाने से पहले ही फोन को अनलॉक कर देगा।

  • फोन्स के ऊपरी हिस्सों में मोशन सैंसिंग राडार लगा है जो हाथों के जेस्चर को अपनी रेडियो तरंगों से कैच करेगा जिससे यूजर बिना फोन को टच किए भी इसे इस्तेमाल कर पाएगा।
  • पिक्सल 4 में 5.7 इंच की OLED डिस्प्ले (Display) लगी है, वहीं पिक्सल 4XL में 6.3 इंच की डिस्प्ले दी गई है।
  • कैमरे में HDR+, ड्यूल एक्सपोजर कंट्रोल, व्हाइट बैलेंसिंग, अपग्रेडेड पोट्र्रेट मोड और बुके मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
  • पिक्सल 4 की कीमत 799 डॉलर (लगभग 57,000 रुपए) रखी गई है, वहीं पिक्सल 4XL की कीमत 899 डॉलर (लगभग 64,000 रुपए) है।

Google Pixel 4 and Pixel 4XL

एक Google Pixel 3 के रिफंड में कंपनी ने भेजे 10 नए Smartphones

लैपटॉप Pixelbook Go
गूगल ने क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित नए लैपटॉप Pixelbook Go को पेश किया है। इसमें 13.3 इंच की टच स्क्रीन दी गई है जो 4K रैजोल्यूशन को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 12 घंटे का बैकअप देगी। इसमें इंटेल कोर i5 और कोर i7 प्रोसेसर की ऑप्शन मिलेगी। बेस मॉडल की कीमत 649 डॉलर (लगभग 46 हजार रुपए) से शुरू होगी। वहीं 4K डिस्प्ले वाले मॉडल की कीमत 1,399 डॉलर लगभग (1 लाख 1 हजार रुपए) होगी।

Google Pixelbook Go

Pixel 3: क्या फिर से सिंगल कैमरा की मदद से डबल कैमरों को पछाड़ सकता है Google..

3 माइक्रोफोन्स से लैस है Nest Mini स्पीकर
गूगल असिस्टेंट से लैस इस स्मार्ट स्पीकर में 2 की बजाय तीन माइक्रोफोन्स लगाए गए हैं। बेहतरीन बॉस देने वाले इस स्पीकर को 35 प्रतिशत रीसाइक्लेबल प्लास्टिक से बनाया गया है। इसे 49 डॉलर कीमत के साथ 22 अक्टूबर से बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा।

Google Nest mini

Google ने लॉन्च किया Pixel 2 और Pixel 2 XL, जानें कीमत और फीचर्स

पत्रकार और छात्रों के लिए आई नई Recorder app
गूगल ने पत्रकार और छात्रों के लिए खास Recorder app को बनाया है। इस एप के जरिए यूजर्स बड़ी ही आसानी से ऑडियो को रिकॉर्ड करते समय उसे टेक्स्ट में बदल सकेंगे। इसे भी सबसे पहले पिक्सल 4 स्मार्टफोन्स में ही दिया जाएगा।

Google Recorder app

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.