Friday, Jun 09, 2023
-->
madhur-and-shreya-became-mr-and-mrs-anugunj-in-the-annual-function-of-ipu-23

आईपीयू के वार्षिक समारोह में मधुर और श्रेया बने मिस्टर एंड मिसेज अनुगूंज 23

  • Updated on 3/5/2023

नई दिल्ली। नवोदय टाइम्स। गुरू गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (आईपीयू) के वार्षिक समारोह अनुगूंज का समापन हो गया। इस दौरान आईपीयू के एमबीएस इंस्टिट्यूट के मधुर और जिम्स की श्रेया राणा को मिस्टर एंड मिसेज अनुगूंज 23 घोषित किया गया। युवा गायक अरमान मलिक ने अपनी जादुई आवाज से सभी को झूमने के लिए मजबूर कर दिया।
ट्यूलिप फेस्टिवल के बाद अब एनडीएमसी करेगी जी20 फ्लावर फेस्टिवल

रोजाना 50 हजार छात्रों ने लिया भाग
बता दें कि आईपीयू के 23वें सालाना सांस्कृतिक समारोह अनुगूंज 23 का आयोजन 2 मार्च से द्वारका कैंपस में किया गया था। निर्माता-निर्देशक मधुर भंडारकर ने इसका उद्घाटन किया। तीन दिनों तक चलने वाले इस समारोह में हजारों की संख्या में छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आईपीयू के कुलपति पद्मश्री प्रो. डॉ. महेश वर्मा ने की। आईपीयू के छात्र कल्याण निदेशालय की निदेशिका प्रो. मनप्रीत कौर कांग ने बताया कि पचास से अधिक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन अनुगूंज में किया गया। उन्होंने बताया कि आईपीयू के दोनों कैंपस के अलावा 114 एफिलिएटेड इंस्टिट्यूट के छात्र या तो किसी इवेंट में भाग ले रहे थे या दर्शक की भूमिका में थे। हर दिन पचास हज़ार से अधिक छात्रों ने इस सांस्कृतिक महाकुंभ में शिरकत की।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.