Sunday, Sep 24, 2023
-->
madhya-pradesh-cm-will-be-kamal-nath

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री होंगे कमलनाथ, राजस्थान में CM पर सस्पेंस बरकरार

  • Updated on 12/13/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने भले ही भारतीय जनता पार्टी को करारी हार देकर सत्ता छिन ली हो, लेकिन छत्तीसगढ़, राजस्थान में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को चुनने को लेकर पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। हालांकि काफी बैठकों के बाद मध्य प्रदेश में सीएम पद के लिए कमलनाथ को चुन लिया गया है। वहीं राजस्थान में सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच सस्पेंस जारी है।

बता दें कि, राजस्थान और मध्यप्रदेश में शानदार जीत से लवरेज कांग्रेस पार्टी अब अपने ही समर्थकों में उलझ गई है। मध्य प्रदेश में सीएम पद के उम्मीदवार को लेकर पार्टी के आला नेताओं ने बैठक में फैसला लिया कि कमलनाथ को ही सीएम पद के लिए चुना जाएगा। कमलनाथ के नाम पर आखिरी मुहर राहुल गांधी ने भी लगा दी है।

CM पद की शपथ लेने से पहले ही कमलनाथ पर शिअद नेता ने लगाए गंभीर आरोप

बता दें कि बुधवार को कमलनाथ का नाम आगे आने के बाद ज्योतिराज सिंधिया के समर्थक नाराज हो गए और पार्टी कार्यालय के बाहर हंगामा कर दिया, जिसके बाद कांग्रेस एक बार फिर मध्यप्रदेश में उलझ गई थी जिसके बाद एक बार फिर राहुल गांधी ने दोनों नेताओं से मिल कर आखिरी फैसला लिया। राजस्थान में भी कुछ ऐसे ही हालात हैं सचिन पायलट और अशोक गहलोत के समर्थकों में हंगामा होने के बाद दोनो को राहुल गांधी ने दिल्ली बुलाया और फिलहाल अभी उन्हें यहीं रोक लिया गया है।

छत्तीसगढ़ में सीएम पद की चुनौती से निपटने के लिए कांग्रेस आलाकमान मल्लिकार्जुन खड़गे को भेज रही है। पार्टी ने नतीजे आने के बाद देर रात उन्हें ऑब्जर्वर नियुक्त किया है। उन्हें जिम्मेदारी दी गई है कि वह नवनिर्वाचित विधायकों के साथ बैठक कर विधायक दल के नेता पर राय बनाएं और आलाकमान को रिपोर्ट दें। साथ ही नाराज नेताओं को मनाने का प्रयास करें।

अपडेट

  • मध्य प्रदेश में शाम 8.30 बजे होगी कांग्रेस के विधायक दल की बैठक।
  • जयपुर: सचिन पायलट के घर के बाहर जुटे समर्थक, कर रहे नारेबाजी।
  • छत्तीसगढ़: भूपेश बघेल के घर के बाहर भिड़े कांग्रेस नेता।
  • भोपाल: कांग्रेस दफ्तर के बाहर लगे पोस्टर में कमलनाथ को CM बनने पर दी बधाई।
  • राहुल गांधी के घर बैठक जारी, प्रियंका, सोनिया और सिंधिया के साथ हो रही बातचीत। 
  • भोपाल: कांग्रेस दफ्तर के बाहर कमलनाथ और सिंधिया के समर्थक कर रहे नारेबाजी।
  • सचिन पायलट ने अपने समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की।
  • आलाकमान पर छोड़ा फैसला: अशोक गहलोत
  • राजस्थान के कांग्रेस विधायकों से मिलेंगे राहुल गांधी।
  • हमारे लिए पार्टी सबसे ऊपर, हम जनता की सेवा के लिए: ज्योतिरादित्य
  • दिल्ली से भोपाल जा रहे हैं कमलनाथ और ज्योतिरादित्य।
  • भोपाल में बैठक के बाद होगा नए सीएम का ऐलान: ज्योतिरादित्य
  • छत्तीसगढ़ में 15 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह।
  • खड़गे ने कहा- छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला कल होगा।
  • राजस्थान में कौन होगा मुख्यमंत्री, इसे लेकर 10.30 बजे राहुल के घर होगी बैठक।
  • अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री बनाने के पक्ष में सोनिया गांधी।
  • राहुल गांधी से फिर मिल सकते हैं सचिन पायलट।
  • मुख्यमंत्री के लिए अपनी दावेदारी पर अड़े सचिन पायलट।
  • दिल्ली से भोपाल पहुंचे कमलनाथ, समर्थकों ने की नारेबाजी।
  • भोपाल कांग्रेस दफ्तर में कमलनाथ के स्वागत की तैयारी।
  • दिल्ली में राहुल गांधी से मिलने पहुंचे सचिन पायलट।
  • भोपाल में विधायक दल की बैठक जारी, कमलनाथ और सिंधिया भी मौजूद।
  • मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री होंगे कमलनाथ, नहीं होगा कोई उपमुख्यमंत्री।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.