Monday, May 29, 2023
-->
madhya pradesh congress attacked bjp government on cases of death from corona rkdsnt

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने कोरोना से मौत के मामालों पर भाजपा सरकार पर बोला हमला

  • Updated on 6/4/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। मध्य प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर कांग्रेस के तेवर शिवराज सिंह के नेतृत्व में चल रही भाजपा सरकार पर तीखे हो गए हैं। पार्टी ने जहां भाजपा सरकार पर कोरोना से मौत के मामालों पर आंकड़े छिपाने का आरोप लगाया है, वहीं लोगों की बेबसी के मुद्दे पर भी सरकार को घेरा हा। इसके साथ ही पार्टी का कहना है कि अगर ताली-थाली में एक महीना बर्बाद नहीं होता, तो आज मौतों का आँकड़ा बहुत कम होता।

कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर चलाया अभियान- भटकी रेल पीयूष गोयल फेल

पार्टी का आरोप है, 'मौतों का आँकड़ा छिपा रही सरकार : - मध्यप्रदेश में कोरोना से हुई मौतों की संख्या और प्रशासन के आँकड़ों में भारी अंतर सामने आ रहा है। भोपाल में अस्पतालों की रिपोर्ट के मुताबिक़ 71 मौतें हुई हैं, वहीं प्रशासन के मुताबिक़ 61 मौतें ही हुई हैं। इसे ही जंगलराज कहते हैं।'

योगेंद्र यादव बोले- चीन सीमा पर अपनी गंभीर भूल के चलते मोदी सरकार फंस गई है, लेकिन ...

कांग्रेस कविता के जरिए भी भाजपा पर हमला बोल रही है। पार्टी का ट्वीट है, 'ताली, थाली और मोबाइल टॉर्च में, एक महीना बर्बाद नहीं होता, तो आज मौतों का आँकड़ा बहुत कम होता।'

AAP सरकार की सजगता के बावजूद दिल्ली में रिकॉर्ड कोरोना मामले, जानिए पिछले 24 घंटों का हाल

इसके साथ ही कांग्रेस ने लोगों की बेबसी को लेकर सरकार को घेरा है। पार्टी का कहना है, 'मप्र में फिर दिखी बेबसी, -सरकार को जनता की कोई चिंता नहीं; मज़दूरों का ये परिवार अपने परिवार की अस्थियाँ विसर्जित करने उज्जैन के नीरोरा गाँव से क्षिप्रा जा रहा था, मजबूरी में बैलों को रास्ते में ही बेचना पड़ा। शिवराज जी, आपकी सरकार कमजोर है, या अब आप में मदद की नीयत नहीं बची..?'

कोरोना संक्रमण के बीच उड़ानों को लेकर अमेरिका और चीन में ठनी

मध्य प्रदेश कांग्रेस शिवराज सरकार पर ही नहीं पीएम मोदी पर भी हमलावर है। पार्टी ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'यदि भारत के अभी तक के सभी प्रधानमंत्री की रैंकिंग करनी हो-  तो जनता सबसे नीचे नरेन्द्र मोदी का नाम लिखकर शुरूआत करेगी।'

इसके साथ ही कांग्रेस ने कांग्रेस की बागी विधायकों पर भी तंज कसा है। पार्टी कहती है, 'मध्य प्रदेश में इन बिकने वाले जयचंदों की तसल्ली से मरम्मत की जायेगी..! ये तो क्या, इनकी आने वाली 100 पीढी भी बिकने के नाम से काँप उठेगी।'

 

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.