Sunday, Sep 24, 2023
-->
madhya-pradesh-election-commission-directives-to-ensure-evm-security

मध्य प्रदेश: EVM की पुख्ता सुरक्षा सुनिश्चित करने के चुनाव आयोग के निर्देश

  • Updated on 12/5/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) को विधानसभा चुनाव में मतदान के बाद स्ट्रांग रूम में जमा ईवीएम के पुख्ता सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित करते हुये सख्त निगरानी करने के निर्देश दिये हैं। राज्य में गत 28 नवंबर को मतदान के बाद ईवीएम की सुरक्षा में गड़बडिय़ों की कांग्रेस की शिकायत के जवाब में आयोग ने ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की आशंकाओं को निराधार बताते हुये कहा कि सीईओ को स्ट्रांग रूम की सख्त निगरानी सुनिश्चित करने को कहा गया है। 

कांग्रेस बोली- अगस्ता वेस्टलैंड मामले में फर्जी साक्ष्य गढ़ रही है मोदी सरकार

कांग्रेस नेता विवेक तन्खा ने एक दिसंबर को आयोग के समक्ष ईवीएम के सुरक्षा इंतजामों पर सवाल उठाये थे। तन्खा ने राज्य के सागर जिले में मतदान के दो दिन बाद ईवीएम मशीनें स्ट्रॉग रूम में जमा कराने की शिकायत की थी। 

केजरीवाल ने बुलंदशहर हिंसा को लेकर भाजपा पर साधा निशाना

आयोग ने मंगलवार को इस मामले में राज्य निर्वाचन कार्यालय की जांच के आधार पर तन्खा को भेजे जवाब में स्वीकार किया कि सागर के जिला कोषागार में तीस नवंबर को स्थानीय नगर निकाय के चार वाहनों (जिनमें से एक वाहन बिना नंबर प्लेट का था) से 118 मशीनें (50 बैलिट यूनिट, 26 कंट्रोल यूनिट और 42 वीवीपीएटी) जमा करायी गयी थीं। आयोग ने स्पष्ट किया कि इसकी शिकायत करने वाले खुरई विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार और अन्य प्रतिनिधियों की मौजूदगी में इन मशीनों का परीक्षण किया गया। 

मराठाओं को आरक्षण देने वाले कानून पर हाई कोर्ट का अंतरिम स्थगन से इनकार

जांच में पाया गया कि ये अतिरिक्त संख्या में रखी जाने वाली मशीनें थी। इनका मतदान में इस्तेमाल नहीं किया गया था। आयोग ने बताया कि इन मशीनों को देर से कोषागार में जमा कराने के लिये संबद्ध अधिकारी को एक दिसंबर को निलंबित कर दिया गया। साथ ही राज्य के सीईओ को सभी जिलों में बनाये गये स्ट्रॉंग रूम के पुख्ता सुरक्षा इंतजाम करते हुये निरंतर सख्त निगरानी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला: लेनदेन में अहम कड़ी साबित हो सकता है मिशेल

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.