Sunday, Jun 04, 2023
-->
madhya-pradesh-former-bjp-mla-sunil-mishra-joined-congress-party-today-

मध्य प्रदेश: BJP के पूर्व विधायक सुनील मिश्रा ने थामा कांग्रेस का हाथ

  • Updated on 10/14/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव करीब आ रहे हैं, इसके साथ दल-बदल की राजनीति पूरे जोर पर है। राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे के नेताओं को अपनी तरफ लाने की हर कोशिश में हैं। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पूर्व बीजेपी विधायक सुनील मिश्रा ने बीजेपी का साथ छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया है।

नाजुक हालत के बीच दिल्ली AIIMS से वापस गोवा रवाना हुए सीएम पर्रिकर

बीजेपी भी अन्य चुनावी राज्यों में कांग्रेस के बड़े नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल करने की कोशिश में है। इसी कड़ी में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और आदिवासी नेता के रुप में बड़ा नाम रामदयाल उइके बीजेपी में शामिल हो गए हैं।उइके ने मुख्यमंत्री रमन सिंह और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गए हैं। कहा जा रहा है कि चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए बीजेपी से अपने नेताओं को बचाना बड़ी चुनौती साबित होने वाली है। इस बारे में मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि उइके के भाजपा में आने से पार्टी मजबूत होगी।

समाजवादी पार्टी की बढ़ी मुश्किलें, शिवपाल के साथ नजर आईं मुलायम की बहू अपर्णा

बता दें कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में अगले महीने से चुनाव होने हैं। मध्य प्रदेश में एक चरण में 28 नवंबर को मतदान होना है। वहीं छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होगा। पहले चरण का मतदान 12 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होगी। सभी राज्यों में 11 दिसंबर को नतीजे आएंगे।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.