Friday, Sep 29, 2023
-->
madhya-pradesh-governments-big-decision-on-death-from-corona-albsnt

Corona से मौत पर मध्यप्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, कर्मचारियों को नौकरी देने का आदेश 

  • Updated on 6/10/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कोरोना वायरस के कारण देश के अलग-अलग हिस्से में कोरोना वारियर्स की मौत भी हुई है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कोरोना से मौत होने वाले कर्मचारियों के परिवार से एक व्यक्ति को नौकरी देने का आदेश दिया है। उन्होंने ऐसे लोगों को अगले 8 दिनों में अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति की जानी चाहिये।

बता दें कि तुलसीराम सिलावट ने चौकीदार उत्तम मेश्राम के घर पहुंचे। जहां उन्होंने उनके पुत्र मनीष को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति पत्र सौंपा। यहीं नहीं सिलावट ने उसी समय मनीष को कार्यालय में सेवा शुरु करने के लिये भेज दिया।

मालूम हो कि कोरोना वायरस से उत्तम मेश्राम की मौत हुई थी। इसके अलावा सिलावट कर्मचारी अशोक कुमार खरे के घर भी गए। कोरोना के कारण खरे की भी मौत हुई। वहीं उन्होंने खरे की पत्नी को 3.25 लाख रुपये बकाया राशि देने का प्रकिया करने का आदेश दिया। इसके अलावा खरे के परिवार को सभी सुविधाएं पहुंचाने का भी अधिकारी को आदेश दिया।  
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.