नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना संक्रमित मामले 50 लाख के पार जा चुके हैं जबकि मरने वालों की संख्या 80 हजार से ज्यादा है।
लेकिन इन सबके बावजूद केंद्र सरकार भारत को दुनिया में कोरोना संक्रमित देशों से तुलना करते बेहतर हालातों में बताती है।
केंद्र सरकार के इस दावे को लेकर ही कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मोदी सरकार को निशाने पर लिया है। सुरजेवाला ने कहा है कि देश में महामारी की महाभारत छिड़ी है और सरकार गायब है। सुरजेवाला ने सोशल मीडिया पर इस बारे में एक के बाद एक कई ट्वीट किये हैं।
देश में कोरोना केस आज 50,00,000 हुए पार! कोरोना महामारी की महाभारत छिड़ी है, पर मोदी सरकार ग़ायब है!#COVID19 के तथ्य, क्या PM जबाब देंगे-: 1.प्रतिदिन कुल कोरोना संक्रमण में - दुनिया में भारत पहले नंबर पर (90,123 संक्रमण)। 1/3 pic.twitter.com/njrmcNZpxx — Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) September 16, 2020
देश में कोरोना केस आज 50,00,000 हुए पार! कोरोना महामारी की महाभारत छिड़ी है, पर मोदी सरकार ग़ायब है!#COVID19 के तथ्य, क्या PM जबाब देंगे-: 1.प्रतिदिन कुल कोरोना संक्रमण में - दुनिया में भारत पहले नंबर पर (90,123 संक्रमण)। 1/3 pic.twitter.com/njrmcNZpxx
सुरजेवाला लिखते हैं, देश में कोरोना केस आज 50,00,000 हुए पार! कोरोना महामारी की महाभारत छिड़ी है, पर मोदी सरकार ग़ायब है!
#COVID19 के तथ्य, क्या PM जबाब देंगे-:
1.प्रतिदिन कुल कोरोना संक्रमण में - दुनिया में भारत पहले नंबर पर (90,123 संक्रमण) 2. प्रतिदिन कोरोना मृत्यु दर में - दुनिया में भारत पहले नंबर पर (1,290 मृत्यु प्रतिदिन) 3. कोरोना संक्रमण डबल होने की दर में - दुनिया में भारत पहले नंबर पर (31 दिन में डबल) 4. कुल कोरोना संक्रमित मामलों में - दुनिया में भारत दूसरे नंबर पर (50,20,360 संक्रमण) 5. सक्रिय कोरोना संक्रमण मामलों में - दुनिया में भारत दूसरे नंबर पर (9,95,933 संक्रमण) 6. कोरोना से हुई कुल मौतों में - दुनिया में भारत तीसरे नंबर पर (82,066 मृत्यु)
देश को बताएं की कोरोना पर नियंत्रण कैसे होगा?
3/3 5. सक्रिय कोरोना संक्रमण मामलों में - दुनिया में भारत दूसरे नंबर पर (9,95,933 संक्रमण)। 6. कोरोना से हुई कुल मौतों में - दुनिया में भारत तीसरे नंबर पर (82,066 मृत्यु) देश को बताएं की कोरोना पर नियंत्रण कैसे होगा? या फिर भगवान पर इल्ज़ाम लगा पीछा छुड़ा लेंगे।#Covid_19 https://t.co/0RqUztRkt4 — Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) September 16, 2020
3/3 5. सक्रिय कोरोना संक्रमण मामलों में - दुनिया में भारत दूसरे नंबर पर (9,95,933 संक्रमण)। 6. कोरोना से हुई कुल मौतों में - दुनिया में भारत तीसरे नंबर पर (82,066 मृत्यु) देश को बताएं की कोरोना पर नियंत्रण कैसे होगा? या फिर भगवान पर इल्ज़ाम लगा पीछा छुड़ा लेंगे।#Covid_19 https://t.co/0RqUztRkt4
दरअसल, मोदी सरकार जिस तरह से हर समस्या को कोरोना से जोड़ कर पाना पल्ला झाड़ने की कोशिश कर रही है कोशिश को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता ने मोदी सरकार से सवाल जवाब कर डाले हैं। मानसून सत्र में भी मोदी सरकार ने सवाल पूछने की गुंजाइश नहीं छोड़ी इसलिए भी कांग्रेस अपनी नाराजगी को इस तरह से निकाल रही है।
बजट 2023 - दिल्ली पुलिस को हाईटेक बनाने के लिए मिला 11 हजार करोड़ से...
अडाणी के मुद्दे को संसद में संयुक्त रूप से उठाने पर विपक्षी दल सहमत
क्रिप्टो मुद्राओं के नियमन पर जी20 में नीतिगत सहमति बनाने की कोशिशः...
SAT ने सत्यम घोटाले में राजू बंधुओं पर रोक के SEBI आदेश को निरस्त...
अडाणी कंपनी के साथ बिजली खरीद समझौते में संशोधन चाहता है बांग्लादेश
सुप्रीम कोर्ट ने चेताया - हमारे आदेश के बावजूद नफरती भाषणों पर कोई...
अडानी प्नकरण पर चुप भाजपा चुनावी तैयारियों में जुटी, नगालैंड में...
कानून मंत्री रीजीजू ने कोर्ट में नियुक्त न्यायाधीशों की श्रेणियों का...
मोदी सरकार ने बजट 2023 में IIM का घटाया अनुदान
अडाणी प्रकरण को लेकर CM गहलोत का तंज- कर्मचारियों को शेयर बाजार के...