नई दिल्ली/टीम डिजिटल। महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना संकट (Corona in Maharashtra) पर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने आशंका जताई है कि राज्य में अगले 15 दिनों में कोरोना के उपचाराधीन मरीजों की संख्या दोगुनी हो सकती है।
सीएम ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित एक पत्र में बुधवार को कहा कि महाराष्ट्र में 30 अप्रैल तक उपचाराधीन मरीजों की संख्या 11.9 लाख होने की आशंका है। इस समय कोरोना के मरीजों की संख्या 5.64 लाख है।
उन्होंने कहा कि राज्य में चिकित्सा ऑक्सीजन की आवश्यकता अप्रैल अंत तक दो हजार मैट्रिक टन प्रतिदिन पहुंचने का अनुमान है, जिसकी मौजूदा स्थिति 1200 मिट्रिक टन प्रतिदिन है। पड़ोसी राज्यों से चिकित्सा ऑक्सीजन के परिवहन में कुछ बाधाओं का हवाला देते हुए ठाकरे ने देश के पूर्वी और दक्षिणी क्षेत्र से इस्पात संयंत्रों से ऑक्सीजन को हवाई मार्ग से लाने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत अनुमति मांगी।
जानें दिल्ली में वीकेंड Lockdown में कैसे हासिल करें ई-पास, दिल्ली सरकार ने की घोषणा
पड़ोसी राज्यों से नहीं मिली मदद स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बुधवार को कहा था कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र सरकार ने चिकित्सा ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए पड़ोसी राज्यों का रुख किया था, लेकिन उन्होंने वहां इसकी अधिक मांग के कारण आपूर्ति में असमर्थता व्यक्त की गई।
वीकेंड कर्फ्यू पर मंडी चलेगी जारी होंगे पास
रेमडिसिविर के निर्यात पर केंद्र के प्रतिबंध का ठाकरे ने किया स्वागत पीएम मोदी को लिखे पत्र में ठाकरे ने रेमडिसिविर के निर्यात पर प्रतिबंध के सरकार के निर्णय का स्वागत किया और मांग की है कि अधिकारियों को भारत अधिनियम 1970 की धारा 92 अनुसार निर्यात इकाइयों को उत्पादन और बिक्री के लिए अनुमोदन प्रदान करने के लिए अनिवार्य लाइसेंस दिया जाए। उन्होंने अनुरोध किया है कि वह कोरोना को प्राकृतिक आपदा मानें जिससे सरकार राज्य प्राकृतिक आपदा कोष से प्रभावित लोगों को आर्थिक सहायता कर सके।
ये भी पढ़ें:
Lips और ब्रेस्ट की सर्जरी करवाकर पूरी बदल गईं Salman की यह हीरोईन,...
बिपाशा बसु ने खरीदी लग्जरी Audi Q7, यहां जाने एसयूवी के बारे में...
शराब घोटालाः हाई कोर्ट ने सिसोदिया को नहीं दी जमानत, कहा- आरोप बहुत...
सलमान खान ने ठुकराया Aamir की फिल्म का ऑफर, तो इस एक्टर ने लपका मौका
IPL से संन्यास की अटकलों को लेकर महेंद्र सिंह धोनी ने कही ये बात
Video: चर्चा में है Akshay Kumar का LED बैग, कीमत सुन हो जाएंगे हैरान
साहिल ने सन्नी बन कर की थी साक्षी से दोस्ती, भेद खुलने पर कर दी हत्या!
लगातार चौथे दिन शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी
जनता को बताएंगे मोदी सरकार के 9 वर्ष की उपलब्धियां, जानें क्या है...
Bday Spl: एक्टिंग से पहले इस बैंक में काम करते थे Paresh Rawal, ऐसे...