Friday, Sep 22, 2023
-->
maharashtra-legislative-council-elections-bjp-defeated-ncp-shiv-sena-read-how

महाराष्ट्र विधान परिषद चुनावः भाजपा ने  राकांपा- शिवसेना को दी पटखनी, पढ़ेें कैसे

  • Updated on 6/21/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। महाराष्ट्र विधान परिषद के चुनाव में भाजपा के चार और सत्ताधारी गठबंधन के सहयोगी दलों शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) को दो-दो उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की। सोमवार रात को अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि सभी आठ उम्मीदवारों ने राज्य विधानमंडल के उच्च सदन में जगह बनाने के लिए न्यूनतम 26 वोट का कोटा हासिल किया। विधान परिषद अध्यक्ष और राकांपा उम्मीदवार रामराजे निंबालकर, उच्च सदन में विपक्ष के नेता भाजपा के प्रवीण दारेकर और भाजपा के पूर्व मंत्री और अब राकांपा के उम्मीदवार एकनाथ खडसे ने आसानी से जीत हासिल करने के लिए पर्याप्त संख्या में पहली वरीयता के वोट हासिल किए।

अधिकारी ने कहा कि अंतिम मतगणना की घोषणा सभी दौर की मतगणना समाप्त होने के बाद की जाएगी। शिवसेना के दोनों उम्मीदवारों सचिन अहीर और अमश्य पड़वी ने भी जीत हासिल की। कांग्रेस के दो उम्मीदवार, जो सत्तारूढ़ गठबंधन एमवीए का हिस्सा हैं, पहली वरीयता के वोट का न्यूनतम कोटा हासिल करने में विफल रहे। भाजपा ने पांच उम्मीदवार- दरेकर, राम शिंदे, उमा खापरे, श्रीकांत भारतीय और प्रसाद लाड को मैदान में उतारा था, जिनमें से पहले चार को चुनाव जीतने के लिए आवश्यक न्यूनतम कोटा पहले ही मिल चुका है।

भाजपा विधायक अतुल भाटखलकर ने कहा, ‘‘दारेकर को पहली वरीयता के 29 वोट मिले, जबकि राम शिंदे और भारतीय को पहली वरीयता के 30 वोट मिले। इसका मतलब है कि सूची में शीर्ष तीन उम्मीदवारों के हमारे अतिरिक्त वोट हमारे पांचवें उम्मीदवार प्रसाद लाड को स्थानांतरित हो जाएंगे।’ उन्होंने कहा कि यदि आप भाजपा उम्मीदवारों को पहली वरीयता के सभी वोटों की गिनती करते हैं, तो पार्टी को 133 वोट मिले हैं। महाराष्ट्र विधानसभा में भाजपा के 106 विधायक हैं, जबकि उसके उम्मीदवारों के लिए शेष वोट या तो निर्दलीय विधायकों से आए हैं, या छोटे दलों के विधायकों के हैं।

दक्षिण मुंबई के विधानमंडल परिसर में सुबह नौ बजे से शाम चार बजे के बीच विधान परिषद की 10 रिक्त सीट के लिए मतदान हुआ। कुल मिलाकर 11 उम्मीदवार, भाजपा के पांच और शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के दो- दो उम्मीदवार मैदान में थे।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.