Sunday, Sep 24, 2023
-->
maharashtra pankaja munde praised sharad pawar for getting political mileage albsnt

महाराष्ट्रः पंकजा मुंडे ने की शरद पवार की तारीफ तो निकाले जाने लगे सियासी मायने

  • Updated on 10/28/2020

नई दिल्ली/कुमार आलोक भास्कर। महाराष्ट्र में बीजेपी की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। कुछ ही दिन पहले महाराष्ट्र बीजेपी के कद्दावर नेता एकनाथ खडसे ने एनसीपी का दामन थामा तो सियासी तूफान खड़ा हो गया। लेकिन फिर से बीजेपी नेता पंकजा मुंडे के भी पार्टी छोड़ने की अटकलें भी तेज हो गई है। दरअसल पंकजा ने शरद पवार की तारिफ की है। जिसको उनके बदले हुए राजनीतिक स्टेंड के तौर पर देखा जा रहा है।

सीएम योगी को अपशब्द वाला ऑडियो लीक : आरोपी भाजपा विधायक ने दी सफाई

बता दें कि पंकजा मुंडे भी राज्य के सीएम देवेंद्र फडणवीस से नाराज चल रही है। इससे पहले एकनाथ खडसे ने भी बीजेपी छोड़ने की वजह देवेंद्र फडणवीस से नाराजगी को बताया। यदि पंकजा भी एकनाथ खडसे के रास्ते पर चल पड़ी तो यह बीजेपी के लिये किसी झटका से कम नहीं होगा। कारण राज्य में बीजेपी के लिये ओबीसी के तीन बड़े चेहरे माने जाते रहे है। जिसमें एकनाथ खडसे,विनोद तावड़े और पंकजा मुंडे शामिल है।

बिहार में योगी आदित्यनाथ ने भरी हुंकार,कहा- न्यू इंडिया की ताकत से डरा इमरान खान

बीजेपी के लिये मुश्किलें तब पैदा हो गई जब एकनाथ खडसे ने पार्टी से नाता तोड़ लिया तो अब पंकजा मुंडे भी नाराजगी जताकर संदेश देने में जुट गई है। वहीं विनोद तावड़े पहले से ही हाशिये पर जा चुके है। ऐसे में सवाल उठता है कि राज्य में 40 फीसदी ओवीसी वोटर्स  की उपेक्षा क्या बीजेपी  को भारी पड़ सकती है? हालांकि यह तो समय बताएगा कि लेकिन सभी राजनीतिक पंडितों की नजर फिलहाल पंकजा मुंडे के अगले कदम पर टिक गई है।

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.