Friday, Jun 09, 2023
-->
maharashtra sharad pawar ncp says use of ballot will defeat parties supporting evm rkdsnt

बैलेट के इस्तेमाल से EVM का समर्थन करने वाले दल मुंह की खाएंगे : एनसीपी

  • Updated on 2/3/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। किसान आंदोलन के बीच अब विपक्ष EVM को लेकर लामबंद होने लगा है। अगले लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष अब EVM की बजाए बैलेट के इस्तेमाल पर जोर देने लगा है। इसी कड़ी में महाराष्ट्र में गठबंधन सरकार में शामिल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को कहा कि अगर मतदान के दौरान बैलेट पेपर का इस्तेमाल किया जाता है, तो ईवीएम के कारण जिन लोगों ने चुनाव जीते हैं वे सब 2024 में होने वाले प्रदेश विधानसभा चुनाव हार जायेंगे। 

केजरीवाल बोले- लापता किसानों का पता लगाने में करेंगे पूरी मदद, 115 नामों की सूची जारी

किसी पार्टी अथवा व्यक्ति का नाम लिये बगैर राकांपा के महाराष्ट्र के मुख्य प्रवक्ता महेश तपासे ने कहा कि पार्टी एवं पार्टी के लोग सच्चे अर्थों में यह जानते हैं कि प्रदेश में 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव में अगर 100 फीसदी बैलेट पेपर का इस्तेमाल होता है तो जिन लोगों ने ईवीएम के इस्तेमाल से चुनाव जीते हैं, वे हार जायेंगे। 

कांग्रेस बोली- नए कृषि कानूनों को प्रतिष्ठा का सवाल बनाए बिना वापस ले मोदी सरकार

महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष नाना पटोले ने राज्य विधानसभा से एक ऐसा कानून बानाने के लिये कहा है जिसके तहत मतदाताओं को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिये ईवीएम एवं बैलेट पेपर, दोनों का विकल्प उपलब्ध हो । राकांपा प्रवक्ता का यह बयान इसके एक दिन बाद आया है। 

मोदी सरकार का बजट 2021 देश के एक फीसदी लोगों के लिए : राहुल गांधी

कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल अतीत में चुनाव में ईवीएम में छेड़छाड़ किये जाने का आरोप लगाते हुये निर्वाचन आयोग से बैलेट पेपर प्रणाली वापस लाने की मांग कर चुके हैं। दूसरी ओर, भारतीय जनता पार्टी ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल उठाने के लिये विपक्ष पर निशाना साधती रही है।   

शिक्षाविदों के ग्रुप ने कृषि कानूनों के खिलाफ खोला मोर्चा, मोदी सरकार निशाने पर

 

 

 

 

यहां पढ़ें अन्य बड़ी खबरें...


 

comments

.
.
.
.
.