Tuesday, May 30, 2023
-->
mahatma gandhi grandson satish ghupelia died of coronavirus infection pragnt

महात्मा गांधी के पड़पोते सतीश धुपेलिया का कोरोना से निधन, तीन दिन पहले था 66वां जन्मदिन

  • Updated on 11/23/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। देश भर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण तेजी से लोगों को अपनी गिरफ्त में ले रहा है। यहां आए दिन कई बड़ी हस्तियां इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवा रहे हैं। इस बीच खबर है कि महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के दक्षिण अफ्रीका मूल के पड़पोते सतीश धुपेलिया (Satish Dhupelia) का कोरोना संक्रमण संबंधी समस्याओं के चलते रविवार को यहां निधन हो गया। बता दें कि 66 साल के सतीश धुपेलिया का तीन दिन पहले ही जन्मदिन था। इसकी जानकारी उनके परिवार के सदस्य ने दी।

उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य कोरोना पॉजिटिव, राजभवन में सेल्फ आइसोलेट

सतीश धुपेलिया की बहन ने दी जानकारी
धुपेलिया की बहन उमा धुपेलिया-मेस्थरी ने इस बात की पुष्टि की कि उनके भाई की कोरोना वायरस संबंधित समस्याओं से मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि उनके भाई को निमोनिया हो गया था और उसके उपचार के लिए वह एक माह अस्पताल में थे और वहीं वह संक्रमण की चपेट में आ गए। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, 'निमोनिया से एक माह पीड़ित रहने के बाद मेरे प्यारे भाई का निधन हो गया।'

दिल्ली में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 24 घंटे में 121 लोगों की मौत

इलाज के दौरान आए कोरोना की चपेट में
अस्पताल में इलाज के दौरान वह कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा, 'आज शाम उन्हें दिल का दौरा पड़ा।' उनके परिवार में दो बहने उमा और कीर्ति मेनन हैं, जो यहीं रहती हैं। ये तीनों भाई बहन मणिलाल गांधी के वारिस हैं, जिन्हें महात्मा गांधी अपने कार्यों को पूरा करने के लिए दक्षिण अफ्रीका में ही छोड़ कर भारत लौट आए थे। 

Coronavirus: कोरोना की स्थिति पर समीक्षा के लिए राज्यों के साथ बैठक कर सकते हैं पीएम मोदी

भारत में संक्रमितों का आंकड़ा 91.40 लाख पार
देशभर में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। भारत (India) में कोरोना से 91,40,312 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस वायरस की चपेट में आने से अब तक 1,33,773 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि, राहत की बात ये है कि 85,61,444 इस वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना को मात देकर ठीक होने वालों की संख्या सक्रिय मामलों की संख्या से अधिक है। सक्रिय मामलों (Active Cases) की कुल संख्या 4,43,033 है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.