Monday, Oct 02, 2023
-->
mahesh-bhatt-troll-on-social-media

इस जवान हिरोइन को गले लगाकर ट्रोल हुए महेश भट्ट! यूजर्स ने कहा- दूसरा अनूप जलोटा

  • Updated on 9/24/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हिन्दी सिनेमा के मशहूर निर्देशक और लेखक महेश भट्ट और रिया चक्रवर्ती की तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। हाल ही में महेश भट्ट ने अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया था। जिस मौके पर रिया चक्रवर्ती ने उन्हें जन्मदिन की बधाई देने के लिए उनके साथ की कुछ तस्वीरें पोस्ट की थी। इन  तस्वीरों में महेश भट्ट ने रिया के कंधे पर सिर रखे हुए दिखाई दे रहे हैं।

लंबे इंतजार के बाद 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' से आमिर का लुक आया सामने

रिया ने उसी अंदाज में महेश भट्ट के साथ 3 तस्वीर शेयर की। इन तस्वीरों के साथ महेश भट्ट को विश करते हुए रिया ने लिखा कि, 'हैप्पी बर्थडे मेरे बुद्धा, सर ये हम हैं आपने मुझे प्यार से संभाला, प्यार दिया और मुझे उड़ना सिखाया। आप एक ऐसे इंसान हैं जो दूसरों को रोशन करते हैं।'

रिया के इस ट्वीट करने के बाद यूजर्स ने रिया और महेश भट्ट को ट्रोल करना शुरु कर दिया। इतना ही नहीं सोशल मीडिया कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जो इन दोनों की तुलना टीवी के सबसे ज्यादा चर्चित शो  बिगबॉस में आई जोड़ी अनूप जलोटा और जसलीन से कर रहे हैं।

26 साल की रिया ने 70 साल के महेश भट्ट के साथ खिंचवाई ऐसी तस्वीरें, लोगों ने कहा अनूप-जसलीन

26 साल की रिया ने 70 साल के महेश भट्ट के साथ खिंचवाई ऐसी तस्वीरें, लोगों ने कहा अनूप-जसलीन

सोशल मीडिया पर आ रहे कमेंट्स पर रिया चक्रवर्ती ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा एक बार फिर से एक तस्वीर पोस्ट की। आपको बता दें कि इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए रिया ने लिखा,' ‘तू कौन है, तेरा नाम है क्या? सीता भी यहां बदनाम हुई। दोस्तों आप दुनिया को वैसा ही देखते हैं जैसा आप होते हैं न कि जैसा सामने वाला।’

एक यूजर ने लिखा- सॉरी? सीता? कोई भी आपकी चिंता नहीं करता और तुम उनके (सीता) पांव की धूल के बराबर भी नहीं हो। 
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- सबसे पहले तो तुम सीता को माता कहना बंद करो और एक औरत का अनादर मत करो। दूसरी बात ये कि तुमने कहा, हम लड़की की इज्जत करते हैं यह बिल्कुल सही नहीं है जिस तरह से आपने कहा है रिया।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.