Thursday, Sep 28, 2023
-->
mahua moitra tmc say supreme court hear on supply of liquor in homes but migrant workers rkdsnt

महुआ मोइत्रा बोलीं- सुप्रीम कोर्ट घरों में शराब सप्लाई पर सुनवाई करेगी, लेकिन प्रवासी....

  • Updated on 5/9/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) इन दिनों सुप्रीम कोर्ट के रवैये से खुश नहीं हैं। मजदूरों के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट की बेरुखी से वह बेहद खफा है। अपने जज्बातों के उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। वह कहती हैं कि सुप्रीम कोर्ट घरों में शराब पहुंचाने के मुद्दे पर संवेदनशील है, लेकिन प्रवासी मजदरों को लेकर वह याचिका नहीं सुनता है। 

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा- भारत में लॉकडाउन की जरुरत ही नहीं थी, Watch Exclusive Interview

अखिलेश बोले- सरकार के दावों से सच्चाई कोसों दूर है, जैसे ये बेबस मज़दूर अपने घरों से...

तेज-तर्रार महुआ मोइत्रा अपने ट्वीट में लिखती हैं, 'तो सुप्रीम कोर्ट यह सुनवाई करेगा कि घरों में शराब कैसे सप्लाई की जाए , लेकिन प्रवासी अपने घरों को कैसे जाएं की याचिका को सुनने से इनकार कर देगा।'

सफूरा जरगर मामला देश में लोकतंत्र के ढहने का प्रतीक है : जस्टिस मार्कंडेय काटजू

मजदूरों के रेलवे टिकट पर AAP सांसद बोले- किसको बेवकूफ बना रहे हैं नीतीश, भाजपाई?

इसके साथ ही उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथ लिया है। वह लिखती हैं, सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में शपथपत्र दिया- सड़कों पर कोई प्रवासी नहीं हैं। सच्चाई- वे ट्रैक पर सो रहे हैं। सरकार कहती है कि 85 फीसदी रेलवे भाड़ा रेलवे दे रही है। लेकिन, सरकार कितना भाड़ा ले रही है, सुप्रीम कोर्ट को बताने से मना कर देती है।

प्रशांत भूषण, अशोक खेमका को खूब रास आया जस्टिस दीपक गुप्ता विदाई भाषण

केजरीवाल की तर्ज पर AIIMS निदेशक भी बोले- कोरोना संग जीना होगा, लेकिन....

8 मार्च के अपने ट्वीट में महुआ मोइत्रा महाराष्ट्र के ट्रेन हादसे पर में ट्वीट में लिखा, 'महाराष्ट्र में 15 प्रवासी ट्रेन से कुचल कर मारे गए। प्रवासी कर्नाटक सीमा पर तीन दिन तक बिना भोजन-पानी के रोके गए। यूपी ने श्रम संरक्षण कानूनों को अध्यादेश लाकर निलंबित कर दिया। पीएम केयर नहीं करते, गृहमंत्री गायब हैं, सुप्रीम कोर्ट सबसे अनजान है।' 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.