Saturday, Sep 23, 2023
-->
major decisions taken in the icc annual meeting, changes in these two rules of cricket

ICC की सालाना बैठक में लिए गए बड़े फैसले, बदल गए क्रिकेट के दो नियम

  • Updated on 7/20/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। विश्व कप (ICC World Cup 2019) के खत्म होने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) की सालाना बैठक में कुछ अहम फैसले लिए गए हैं। इन फैसलों से पुरुष और महिला क्रिकेट दोनों में बदलाव के साथ ही ये क्रिकेट के सभी टीमों के लिए कफी फायदेमंद साबित होगा। आपको बता दें कि आईसीसी की इस बैठक में कुछ नए नियमों और बदलावों को भी मंजूरी मिल गई है। आईसीसी के एक फैसले के तहत स्लो ओवर रेट (Slow Over Rate) डालने पर अब टीम के कप्तान को सस्पेंड नहीं किया जाएगा। बल्कि इस गलती के लिए अब पूरी टीम को जिम्मेदार ठहराया जाएगा। इसके अलावा कप्तान व टीम के सभी खिलाड़ियों पर बराबर का जुर्माना भी लगाया जाएगा।

धोनी के संन्यास पर उनके बिजनेस पार्टनर का बड़ा खुलासा, अफवाहों को किया खामोश

Image result for icc annual conference 2019 Cricket

धीमी गति ओवर में सिर्फ कप्तान नही होगा जिम्मेंदार 

बता दें कि ICC के स्लो ओवर नियम के मुताबिक धीमी गति से ओवर डालने की सजा में अब बदलाव किया गया है। लेकिन स्लो ओवर करने पर ICC की टेस्ट चैंपियनशिप में खिलाड़ियों के अंकों में कटौती की जाएगी। इससे पहले स्लो ओवर रेट का जो नियम था  जो नियम था उसके लिए टीम के कप्तान पर मैच फीस का 50% जुर्माना लगाया जाता था। टीम के बाकी खिलाड़ियों पर सिर्फ 10% का ही जुर्माना लगाया जाता था। वहीं अगर तीन मैचों में ऐसा लगातार होता था को कप्तान पर बैन भी लगा दिया जाता था। 

धोनी के संन्यास पर फिर 'गंभीर' हुए गौतम, कही इतनी बड़ी बात

Image result for icc annual conference 2019 Cricket

मैच में चोटिल खिलाड़ी की जगह ले सकेगा दूसरा खिलाड़ी

ICC की सालाना बैठक में एक दूसरे नियम में भी बदलाव किया है। इस नियम के तहत जब कोई खिलाड़ी गेंद से चोटिल हो जाएगा तो उसकी जगह उस टीम का कोई दूसरा खिलाड़ी उसकी जगह टीम में शामिल किया जा सकता है। इस नए नियम की शुरुआत इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज के साथ होगी। लेकिन इस नियम में एक शर्त ये भी है कि जैसा खिलाड़ी चोटिल होगा ठीक वैसा ही दूसरा खिलाड़ी भी होना चाहिए। यानी गेंदबाज चोटिल होता है तो उसकी जगह गेंदबाज आएगा और बल्लेबाज की जगह बल्लेबाज ही लेगा। लेकिन इस बदलाव के लिए मैच रेफरी की मंजूरी भी लेनी होगी। आपको बता दें कि ये नियम एक अगस्त से एशेज सीरीज में लागू किए जाएंगे। 

जिम्बाब्वे क्रिकेट पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, ICC ने तत्काल प्रभाव से किया सस्पेंड

विश्व कप में राशिद खान को लगी थी चोट

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के दौरान अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान को न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर में चोट लगी थी। एक गेंद उनकी हेलमेट से जाकर टकराई थी और वो चोटिल हो गए थे। इसके बाद वो खेल नहीं पाए थे। इसकी वजह से अफगानिस्तान की टीम को बड़ा नुकसान हुआ था। अब इस नए नियम के से इस तरह की परेशानियों से टीमें बच सकती हैं।  
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.