Friday, Mar 31, 2023
-->
malaika arora troll on gym look

Gym Look पर ट्रोल हुईं मलाइका अरोड़ा,यूजर्स ने कहा- जिम सब जाती हैं नजर सिर्फ तुम क्यों आती हो

  • Updated on 8/14/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड(Bollywood) एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika arora) अपनी फिटनेस के लिए जानी जाती है।आए दिन उनकी जिम लुक (Gym Look) की तस्वीरें सोशल मीडिया (Social media)पर सामने आती रहती है। ऐसे में इस बार भी मलाइका का जिम लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।  इस बार उनकी ड्रेस काफी अलग थी और वो काफी खुबसूरत भी नजर आ रही हैं।

मलाइका की जो तस्वीर सामने आईं है उसमें उन्होंने ब्लैक टी- शर्ट और ट्रैक पैंट के साथ ब्लैक चश्मा भी पहना है। जिसमें वो बला की खूबसूरत नजर आ रही हैं। जब मलाइका की ये तस्वीर सामने आई तो कुछ यूजर्स उनकी इस तस्वीर पर कमेंट्स करते हुए पुछने लगे कि जिम तो और भी एक्ट्रेस जाती हैं लेकिन आपकी ही तस्वीर क्यों हर बार सामने आती है।

 

वर्कआउट करना कभी भी नहीं भूलती-

मलाइका की सबसे बड़ी खूबी ये है कि वो अपनी हेल्थ का काफी ध्यान रखती हैं। इसके लिए वो कभी भी वर्कआउट करना नहीं भूलती हैं। इसी वजह से उनका जिम लुक सामने आता रहता है।

cvbcvbVIDEO: टीवी एक्टर को मलाइका से फ्लर्ट करता देख भड़के अर्जुन, गुस्से में कह दी ऐसी बात कि...

मलाइका और अरबाज खान के डॉयवोर्स की वजह थे अर्जुन कपूर 
आपको बता दें कि मलाइका और अरबाज खान (arbaaz khan) के डॉयवोर्स की वजह भी अर्जुन कपूर को बताया जाता है। अर्जुन मलाइका से पहली बार सलमान के घर पर ही मिले थे जिसके बाद धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती हुई। ये तो सब जानते हैं कि उन दिनों सलमान थे अर्जुन के मैंटौर और इस वजह से अर्जुन का घर पर आना जाना लगा रहता था। उस समय अर्जुन सलमान की बहन अर्पिता खान (arpita khan) को डेट कर रहे थे और मलाइका भी अरबाज की पत्नी थी। à¤¬à¥à¤²à¥ˆà¤• टी-शर्ट, ब्लैक ट्रैक पैंट, ब्लैक चश्मा और ब्लैक कार में दिखीं Malaika Arora, ऐसा था वर्कआउट लुक

 

मलाइका का ये अवतार देख उड़ जाएंगे होश, 45 की उम्र में रखती हैं खुद को ऐसे फिट

मलाइका अर्जुन अफेयर कंट्रोवर्सी   
वहीं धीरे धीरे मलाइका- अर्जुन  में दोस्ती हुई और देखते ही देखते इन दोनों को हुआ एक दूसरे से प्यार। लेकिन इस बात की खबर किसी को नहीं लगी। फिर एक दिन अर्जुन ने अर्पिता खान से ब्रेकअप कर लिया और उस ब्रेकअप की वजह मलाइका थी, ऐसा क्रिटिक राजीव मशन ने कहा था। जी हां, राजीव मशन ने बिना किसी का नाम लिए अपने ब्लॉग में इस बात का जिक्र भी किया था। लेकिन ये सबको पता चल गया था यहां किसकी बारे में बात हो रही है।

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.