नई दिल्ली/टीम डिजिटल। मालेगांव में सितंबर 2008 में हुए बम धमाके के मामले में आरोपी लेफ्टि. कर्नल प्रसाद पुरोहित ने मंगलवार को यहां एक विशेष अदालत के समक्ष आवेदन दायर कर अनुरोध किया कि मामले की सुनवाई बंद कमरे में की जाए। पुरोहित ने दावा किया कि मीडिया सुनवाई की कार्यवाही पर बहस और चर्चा कर रहा था, जिसे विशेष राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) अदालत ने 2019 में प्रतिबंधित कर दिया था। अपने आवेदन में पुरोहित ने कहा कि न्याय के हित में मामला अदालत कक्ष तक ही सीमित रहना चाहिए और च्च्राय-निर्माताओं और राष्ट्र-विरोधी अवसरवादियों’’ को इसपर कब्जा नहीं करने देना चाहिए।
मौर्य का इस्तीफा : यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर शाह का योगी के साथ BJP में मंथन
एनआईए ने 2019 में अदालत के समक्ष दिए गए ऐसे ही एक आवेदन में मुकदमे की सुनवाई बंद कमरे में आयोजित करने और मीडिया को रिपोर्टिंग की इजाजत नहीं देने का अनुरोध किया था। उस समय पत्रकारों ने इस अनुरोध का विरोध किया था। अक्टूबर 2019 में, विशेष अदालत ने एनआईए का आवेदन खारिज कर दिया, लेकिन मुकदमे की रिपोर्टिंग करते समय मीडिया पर कुछ प्रतिबंध लगाए। अदालत ने कहा था कि मीडिया को मामले में गवाहों की पहचान उजागर नहीं करनी चाहिए और मामले में किसी भी तरह की बहस, साक्षात्कार या चर्चा नहीं करनी चाहिए।
CM के पिता ने EVM के बदले मतपत्र से चुनाव नहीं होने पर मांगी ‘इच्छामृत्यु’ की इजाजत
मंगलवार को दायर अपने आवेदन में, पुरोहित ने कहा कि अदालत के 2019 के आदेश का मीडिया उल्लंघन कर रहा है और इसलिए मुकदमे को कवर करने की अनुमति को पूरी तरह से वापस लिया जाए। आवेदन में कहा गया, 'यह अनुरोध किया जाता है कि न्याय के हित में और निष्पक्ष सुनवाई के लिए, मामला अदालत कक्ष तक ही सीमित रहना चाहिए और राय बनाने वालों और राष्ट्र-विरोधी अवसरवादियों को इसे हथियाने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।’’
पीएम मोदी की ‘सुरक्षा में चूक’ मामले की NIA से जांच कराने को लेकर SC में नई याचिका दायर
मामले के एक अन्य आरोपी समीर कुलकर्णी ने हालांकि पुरोहित के आवेदन का विरोध किया है। अदालत ने एनआईए और अन्य आरोपियों को पुरोहित के आवेदन पर अपने जबाव दाखिल करने का निर्देश दिया है। अदालत ने कहा कि वह इस याचिका पर बाद में सुनवाई करेगी। मालेगांव विस्फोट मामले में अदालत फिलहाल रोजाना सुनवाई कर रही है। इस मामले में अब तक 16 गवाह मुकर चुके हैं।
‘दीमक की तरह’ गुपचुप तरीके से पूरी व्यवस्था बिगाड़ रहा है RSS : दिग्विजय सिंह
उत्तरी महाराष्ट्र के नासिक जिले में मुंबई से लगभग 200 किलोमीटर दूर स्थित मालेगांव में 29 सितंबर, 2008 को एक मस्जिद के पास मोटरसाइकिल पर बंधे एक विस्फोटक उपकरण के फट जाने से छह लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग घायल हो गए थे। पुरोहित और कुलकर्णी के अलावा, भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर सहित चार अन्य, गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के तहत आतंकवादी गतिविधियों और आपराधिक साजिश के आरोप में मुकदमे का सामना कर रहे हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की धनशोधन मामले में कोचर की जमानत के खिलाफ ED की याचिका
Deepika को याद आया अपना पुराना प्यार, Ranbir Kapoor संग शेयर की यह...
'फैमिली मैन' से लेकर 'मिर्जापुर' तक, इन 5 सुपरहिट वेब सीरीज के आने...
नेपाल के प्रधानमंत्री से मिले PM मोदी, कहा- रिश्तों को देंगे हिमालय...
Varun Tej इसी महीने अपनी गर्लफ्रेंड संग करने जा रहे हैं सगाई, सामने...
वाणिज्यिक सिलेंडर के दाम 83.5 रुपये घटे, विमान ईंधन कीमतों में भी...
अमित शाह का बड़ा ऐलान- मणिपुर हिंसा की जांच करेगा न्यायिक आयोग
10 YRS of YJHD: दीपिका, रणबीर संग फिल्म की टीम ने जमकर की पार्टी,...
साक्षी हत्याकांड: अदालत ने आरोपी की हिरासत तीन दिन बढ़ाई
उम्मीद से ज्यादा चालक और शातिर निकला साहिल, जानता है कानूनी...
लोगों को पांच सौ का नोट दिखा धरा देते थे कागज की गड्डी, 3 ठग गिरफ्तार