Tuesday, May 30, 2023
-->
mamata appeal to governor- ask modi govt to not disturb industrialists through agencies rkdsnt

ममता की राज्यपाल से अपील- केंद्र से उद्योगपतियों को एजेंसियों के जरिये ‘परेशान न करने’ को कहें

  • Updated on 4/20/2022

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को राज्यपाल जगदीप धनखड़ से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि राज्य में उद्योगपतियों को‘कुछ एजेंसियों द्वारा परेशान’न किया जाए। ममता ने यहां आयोजित बंगाल वैश्विक व्यापार शिखर सम्मेलन-2022 (बीजीबीएस) में यह बात कही। 

हिंदूवादी साध्वी ऋतंभरा बोलीं- सभी हिंदू महिलाएं 4-4 बच्चे पैदा करें, 2 राष्ट्र को दें

उन्होंने इस दौरान हालांकि किसी केंद्रीय एजेंसी का नाम नहीं लिया लेकिन उनका निशाना हाल में आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कुछ प्रमुख कंपनियों पर कार्रवाई से संबधित था। उनके इस बयान की सम्मेलन में मौजूद उद्योगपति के एक वर्ग ने सरहाना भी की। 

माकपा ने जहांगीरपुरी में निकाली गई शोभायात्रा में हथियारों के इस्तेमाल पर उठाए सवाल 

मुख्यमंत्री ने सम्मेलन में कहा, ‘‘राज्यपाल के जरिये मैं कहना चाहती हूं... राज्यपाल सर, आप उद्योगपतियों की तरफ से यह संदेश पंहुचा दें क्योंकि उद्योगपति कुछ बोल नहीं सकते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम केंद्र सरकार से हर तरह की मदद चाहते हैं। हम चाहते हैं कि राज्यपालों के अगले सम्मेलन में आप इस मामले को केंद्र सरकार के समक्ष रखें। कृपया यह देखिये कि उद्योगपतियों को कुछ एजेंसियों द्वारा परेशान नहीं किया जाए।’’  

आजम खान के जौहर यूनिवर्सिटी की जमीन के अधिग्रहण पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.