Thursday, Nov 30, 2023
-->
mamata banerjee oath ceremony rajbhavan bengal assembly elections kmbsnt

ममता बनर्जी ने राजभवन में ली शपथ, तीसरी बार बनी बंगाल की मुख्यमंत्री

  • Updated on 5/5/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में  बंपर जीत के बाद आज ममता बनर्जी ने राजभवन में मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। ये लगातार तीसरी बार है जब ममता बंगाल की सत्ता पर काबिज हुई हैं। कोरोना के संकट को देखते हुए शपथ ग्रहण समारोह को छोटा ही रखा गया है। फिलहाल विधायकों की शपथ नहीं होगी। इस चुनाव में टीएमसी को 292 में से 213 सीटें हासिल हुई हैं, जबकि बीजेपी को पूरी ताकत झोंकने के बाद भी केवल 77 सीटें ही मिली हैं। 2 सीटों पर चुनाव नहीं हुए हैं।

कोरोना के कारण शपथग्रहण समारोह को बड़े स्तर पर भले ही आयोजित नहीं किया गया है, लेकिन इसमें कुछ विशेष लोगों को न्योता जरूर भेजा गया है। जिन लोगों को आमंत्रित किया गया है उनमें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष, बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुध्ददेव भट्टाचार्या, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और बंगाल चुनाव में टीएमसी के रणनीतिकार रहे प्रशांत किशोर समेत कुछ अन्य लोग शामिल हैं। हालांकि बंगाल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष घोष ने इस शपथ ग्रहण का बहिष्कार किया है। 

कांग्रेस ने कोरोना को लेकर सर्वदलीय बैठक की मांग की, सेंट्रल विस्टा पर सवाल उठाया 

बंगाल हिंसा में 12 की मौत 
बता दें कि बंगाल में चुनाव के बाद जारी हिंसा में अब तक कुल 12 लोगों की मौत हो चुकी है और दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं। कई घरों और मकानों में तोड़फोड़ की गई है, निशाना भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को बनाया जा रहा है। ऐसे में अब बीजेपी देशभर में आज यानी बुधवार को बंगाल में हो रही हिंसा के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगी। 

कोर्ट ने दिया नेताओं के रेमडेसिविर खरीदने, वितरण करने के मामले की जांच का निर्देश 

5 बीजेपी के तो 5 टीएमसी के कार्यकर्ताओं की गई जान
तृणमूल कांग्रेस द्वारा रविवार को विधानसभा चुनावों में शानदार जीत हासिल करने के बाद पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में हिंसा भड़क उठी है। चुनाव के परिणाम आने के बाद हिंसा राज्य के विभिन्न हिस्सों में फैल गई है। प्रदेश के कई इलाकों में हत्या, मारपीट बमबारी और बर्बरता जारी है। मरने वालों में पांच भाजपा के, पांच तृणमूल के और एक आईएसएफ का कार्यकर्ता शामिल है। एक ही राजनीतिक पहचान पर विवाद है। 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.