Tuesday, Oct 03, 2023
-->
mamata banerjee says voting for ballot paper

ममता बनर्जी ने EVM के स्थान पर मतपत्र वापस लाने की मांग की

  • Updated on 7/21/2019

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सुप्रीमो ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (evm) के स्थान पर मतपत्र वापस लाने की मांग की है और कहा है कि लोकतंत्र को बचाने एवं चुनाव के दौरान कालेधन के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए देश में चुनाव सुधार जरूरी हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनर्जी ने चुनाव की सरकारी फंडिंग की भी मांग की है।     

प्रियंका गांधी के पीड़ित परिवार से मिलने के बाद कांग्रेस ने किया मुआवजे का ऐलान

ममता ने की मतपत्र वापस लाने की मांग

उन्होंने कहा, ‘‘यह मत भूलिए कि पहले इंगलैंड, फ्रांस, जर्मनी और अमेरिका में भी ईवीएम का इस्तेमाल किया गया। लेकिन अब उन्होंने उसका इस्तेमाल करना बंद कर दिया है, तो ऐसे में हम क्यों मतपत्र वापस नहीं ला सकते?’’ ऐसी संभावना है कि रविवार की रैली के दौरान वह ईवीएम और चुनाव सुधार जैसे मुद्दे जोर-शोर से उठा सकती हैं।     

मुबई में ताज होटल के नजदीक चर्चिल चैम्बर में लगी आग, एक की मौैत 2 घायल

लोकतंत्र को बचाना हैं तो राजनीतिक दलों में पारर्दिशता कायम करें

बनर्जी ने कहा,'1995 से मैं चुनाव सुधार की मांग करती आ रही हूं। यदि हम चुनाव में कालेधन का इस्तेमाल रोकना चाहते हैं, लोकतंत्र को बचाना चाहते हैं और राजनीतिक दलों में पारर्दिशता कायम करना चाहते हैं तो चुनाव सुधार करने ही होंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव की सरकारी फंडिंग जरूरी है क्योंकि राजनीतिक दल चुनाव के दौरान कालेधन का इस्तेमाल करते हैं।तृणमूल प्रमुख ने पहले दावा किया था कि हाल के लोकसभा चुनाव में करोड़ों रूपये खर्च किये गये।

रामविलास के भाई लोजपा सांसद रामचंद्र पासवान ने आज ली अंतिम सांस 

उन्होंने कहा,‘‘कुछ लोग कह रहे हैं कि यह हजारों करोड़ों रूपये की राशि है। मैं जानना चाहती हूं कि यह पैसा आया कहां से? हर दल इतनी अधिक धनराशि खर्च तो कर नहीं सकता। यह भ्रष्टाचार है। विभिन्न फर्जी खातों में पैसे भेजे गये। आरटीजीएस के माध्यम से पैसे का अंतरण हुआ।
 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.